खटीमा के 20 सेंटरों में आज होगी उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा
खटीमा के 20 सेंटरों में आज होगी उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा

खटीमा के 20 सेंटरों में आज होगी उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा
खटीमा में पीसीएस की परीक्षा 20 सेंटरों पर आयोजित हो रही है। परीक्षा की शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। हर सेंटर पर दो-दो पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे वही दो सौ से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य ने बताया कि शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराए जाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। परीक्षा केंद्र में मोबाइल, कैलक्यूलेटर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी प्रतिबंधित है। उचित दूरी पर परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा सेंटरों का लोक सेवा आयोग की टीम ने निरीक्षण कर लिया है। किसी भी सेंटर पर परीक्षार्थी के रिश्तेदार टीचर की ड्यूटी नही लगाई जाएगी। परीक्षा के दौरान परीक्षा सेंटर का प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारी का निरीक्षण भी करेंगे।