Muharram Guideline: यूपी में मोहर्रम पर नहीं निकाल सकेंगे ताजिया जुलूस, योगी सरकार ने लगाई रोक
योगी सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि एक स्थान पर 50 से ज्यादा के इकट्ठा होने पर कार्रवाई की जाएगी

मुहर्रम को लेकर यूपी सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। गाइडलाइन के मुताबिक मुहर्रम पर प्रदेशभर में जुलूस व ताजिया निकालने की अनुमति नहीं होगी। सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि धार्मिक कार्यों के लिए सभी को किसी स्थान पर एकत्र होने पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा। एक स्थान पर 50 से ज्यादा के इकट्ठा होने पर कार्रवाई की जाएगी।
जारी किए गए ये दिशानिर्देश:
मोहर्रम के अवसर पर कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए किसी प्रकार के जुलूस की अनुमति न दी जाए व धर्मगुरुओं से बात कर कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।
सार्वजनिक रूप से ताजिया व अलम स्थापित नहीं किए जाएंगे।
ताजिया एवं अलम की स्थापना अपने-अपने घरों में किए जाने पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी।
संवेदनशील/सांप्रदायिक एवं कंटेनमेंट जोन में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाए।
शनिवार की पाबंदी को पहले ही हटा दिया गया
इससे पहले यूपी में कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए यूपी सरकार ने शनिवार का लॉकडाउन समाप्त कर दिया था। हालांकि, इस फैसले के बाद भी प्रदेश में सभी को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें- contact@nextindiatimes.com