ओबीसी आरक्षण देने का अधिकार अब राज्यों को मिलेगा, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा दाव

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने बताया कि मोदी सरकार ने आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया

भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने राजधानी लखनऊ के योजना भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उतर प्रदेश में 2014 से 2021 जुलाई तक प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत कुल 7 करोड़ 24 लाख खाते खोले गये हैं। ये मुहिम अपने आप में एक एतिहासिक कदम है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है, ये निर्णय एससी-एसटी,ओबीसी आरक्षण से बिना छेड़छाड़ किये लिया गया है जो कि सराहनीय है। आठवले ने कहा कि उतर प्रदेश में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कुल 2 करोड़ 71 लाख 26 हजार रुपये के लोन को मंजूरी दी गयी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से गरीबों को छत मुहैया कराने को लेकर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा काम हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत कुल 8 लाख 62 हजार घरों का निर्माण हुआ है ।


पत्रकारों से बात करते हुए उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत कुल 1 करोड़ 47 लाख 50 हजार लाभार्थियों को लाभ मिला .प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल 23 लाख 14 हजार घरों का निर्माण हुआ. श्री आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कुल 1 करोड़ 42 लाख लोगों को लाभ मिला ।उज्जवला योजना के तहत कुल 2 करोड़ 20 लाख लोगों को लाभ मिला।

देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है

Related Articles

Back to top button