हरदोई में प्रबुद्ध सम्मेलन में सतीश चंद्र मिश्रा का दावा- ‘2007 की तरह एक बार फिर 2022 में बनेगी BSP की सरकार’

सतीश चंद्र मिश्रा ने कल्याण सिंह के नाम पर सड़कें बनवाने की घोषणा को लेकर कहा कि ये अच्छी पहल है

उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा आजकल प्रबुद्ध सम्मेलनों के नाम पर ब्राह्मण वर्ग को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज सतीश चंद्र मिश्रा ने हरदोई के गांधी मैदान में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के नाम पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया साथ ही समाजवादी पार्टी पर भी ब्राह्मणों और दलितों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। सतीश चंद्र मिश्रा ने 2007 की तरह ही प्रदेश में इस बार फिर से बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा भी किया।

इस मौके पर सतीश चंद्र मिश्रा ने कल्याण सिंह के नाम पर सड़कें बनवाने की घोषणा को लेकर कहा कि ये अच्छी पहल है। उन्होनें कहा कि कल्याण सिंह एक प्रदेश के मुख्यमंत्री और गवर्नर रहे चुके हैं। उनके नाम पर अगर ऐसी पहल शुरू की गई है   तो इसमें किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। उन्होंने बसपा की सरकार बनने की बात करते हुए कहा कि चुनाव में कहीं कोई चुनौती नहीं दे रहा है।

हरदोई के गांधी मैदान में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा अयोध्या में 1 साल पहले 5 अगस्त को बड़े शान शौकत के साथ भूमि पूजन किया था और लोगों को दिखाया कि हमने मंदिर बनाने की शुरुआत कर रहे हैं हम नीव पूजन कर रहे हैं लोगों को लगा कि 1 साल के बाद मंदिर करीब-करीब बन चुका होगा हम तो 1 साल के बाद गए लगभग एक साल के बाद गए तो हमने भी सोचा कि दर्शन करने जा रहे हैं वहां मंदिर तो करीब-करीब बन चुका होगा लेकिन वहां पर जाकर के देखा तो वहां पर भूमि पूजन भी नहीं हुआ था नीव पूजन भी नहीं हुआ था वहां तो 5 ईंटो का पूजन किया गया था और उन ईंटो को सरयू नदी में डाल दिया या कहीं बंद करके रख दिया गया यह किसी को नहीं मालूम और आज तक जमीन में 1 इंच की खुदाई नहीं हुई।

हरदोई से आशीष सिंह की रिपोर्ट

देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है

खबरों के लिए हमसे संपर्क करें- +91-9044323219, +91-522-3568889

विज्ञापन के लिए संपर्क करें- contact@nextindiatimes.com

Related Articles

Back to top button