तस्वीरों में देखिए…अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जन्मभूमि को किया नमन
परौंख गांव के पास बने हेलिपैड पर लैंड करने के बाद राष्ट्रपति ने झुककर अपनी जन्मभूमि को नमन किया। राष्ट्रपति भवन की तरफ से ये सभी तस्वीरें जारी की हैं।

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिन के लिए यूपी दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन आज राष्ट्रपति कोविंद कानपुर देहात जिले में स्थिति अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचे। परौंख गांव के पास बने हेलिपैड पर लैंड करने के बाद राष्ट्रपति ने झुककर अपनी जन्मभूमि को नमन किया। राष्ट्रपति भवन की तरफ से ये सभी तस्वीरें जारी की हैं।

राष्ट्रपति भवन ने जो ट्वीट किया है उसमें राष्ट्रपति कोविंद ने कहा है कि, “मैं कहीं भी रहूं, मेरे गांव की मिट्टी की खुशबू और मेरे गांव के निवासियों की यादें सदैव मेरे हृदय में विद्यमान रहती हैं। मेरे लिए परौंख केवल एक गांव नहीं है, यह मेरी मातृभूमि है, जहां से मुझे, आगे बढ़कर, देश-सेवा की सदैव प्रेरणा मिलती रही।”
राष्ट्रपति कोविंद ने आगे कहा है कि, “मातृभूमि की इसी प्रेरणा ने मुझे हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट से राज्यसभा, राज्यसभा से राजभवन व राजभवन से राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा दिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप YouTube से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Twitter से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े