जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रदेश के कठुआ जिले के लखनपुर इलाके में चरस के साथ मादक पदार्थ के तस्कर को गिरफ्तार किया। लखनपुर के थाना प्रभारी कोतवाल ने बताया कि पर्यटन भवन लखनपुर के पास चेकिंग के दौरान करीब 15.114 किलो ग्राम चरस जब्त किया गया और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
वहीं कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आर.सी. कोतवाल और उपाधीक्षक डी.ए.आर. कठुआ सुखदेव सिंह के निर्देश पर तलाशी अभियान चलाया गया। पर्यटन भवन लखनपुर के पास गश्त के दौरान श्रीनगर से पंजाब की ओर जाने वाले रास्ते में पिंजूर, शोपियां के मंजूर अहमद दारजी द्वारा चलाए जा रहे एक संदिग्ध ट्रक को चेकिंग के लिए रुकने का निर्देश दिया गया। तलाशी लेने पर वाहन से चरस बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Related Articles

Back to top button