आप सांसद संजय सिंह ने किसान के आत्महत्या के मामले को शून्यकाल में उठाने का दिया नोटिस

आप सांसद संजय सिंह ने किसान के आत्महत्या के मामले को शून्यकाल में उठाने का दिया नोटिस

आप सांसद संजय सिंह ने किसान के आत्महत्या के मामले को शून्यकाल में उठाने का दिया नोटिसअन्नदाताओं पर अत्याचार नहीं सहेगी आम आदमी पार्टी, करेगी विरोध
कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में किसान की आत्महत्या का मामला गरमाया
आप सांसद संजय सिंह ने कानपुर नगर पंचायत के अधिकारियों से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले किसान के मामले को राज्यसभा के शून्यकाल में उठाने की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा है कि किसानों की हितैशी योगी सरकार में अन्नदाताओं पर अत्याचार हो रहा है। वो आत्महत्या करने पर मजबूर है। आम आदमी पार्टी इसको बर्दाशत नहीं करेगी और इसके लिए जरूरत पड़ने पर विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा। 
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि कानुपर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में मृतक किसान के खेत से पंचायत के अधिकारी अवैध रूप से मिट्टी निकाल रहे थे। जिसकी शिकायत उसने कई बार पुलिस और प्रशासन से की लेकिन सुनवाई नहीं होने पर उसको अपनी जान देने पर मजबूर होना पड़ा। आप सांसद संजय सिह ने कानपुर नगर पंचायत के अधिकारियों से परेशान होकर किसान की आत्महत्या के मामले का राज्यसभा के शून्यकाल में नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार में अन्नदाता सुरक्षित नहीं है। अधिकारी उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन चुपचाप है। ऐसी सरकार से आम जनता त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाताओं से जुड़े इतने बड़े मामले पर सदन में चर्चा होना अति महत्वपूर्ण है। सांसद संजय सिंह ने राज्य सभा में शून्यकान के दौरान अपनी बात रखने की अनुमति मांगी है।

Related Articles

Back to top button