ट्रेनों में मिलेंगे बेडरोल, एसी यात्रियों को राहत
ट्रेनों में मिलेंगे बेडरोल, एसी यात्रियों को राहत

पूर्वोत्तर रेलवे के बाद अब उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल अपनी ट्रेनों में भी एसी यात्रियों के लिए बेडरोल की व्यवस्था करने जा रहा है। लखनऊ व वाराणसी से चलने वाली लखनऊ मेल, गोमती एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में 28 मार्च से बेडरोल (कंबल, चादर, तौलिया और तकिया आदि) चरणबद्ध तरीके से मिलने शुरू हो जाएंगे। ।उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि लखनऊ मण्डल ने पहल करते हुए यात्रियों की रेल यात्रा के दौरान सुविधा के लिए लखनऊ से चलने वाली ट्रेन नम्बर-12229/12230 लखनऊ मेल में 28 मार्च से, 12419/12420 गोमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं 12429/12430 लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस में 06 अप्रैल से बेडरोल आपूर्ति का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। वहीं वाराणसी कैंट स्टेशन से चलने वाली ट्रेन नम्बर-20413/20414 महाकाल एक्सप्रेस में 29 मार्च से, 12237/12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस में 06 अप्रैल से तथा 14265/14266 जनता एक्सप्रेस में 10 अप्रैल से बेडरोल आपूर्ति का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा । उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा शेष ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में चरणबद्ध क्रम से बेडरोल आपूर्ति का कार्य अतिशीघ्र सुनिश्चित कर दिया जायेगा, जिसे ध्यान में रखकर पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ बेडरोल जिसमें चादर, तकिया, तकिया कवर, तौलिया एवं कम्बल सम्मिलित हैं, की व्यवस्था की जा रही हैं।
SOURCE: NEWS AGENCY