हरदोई पहुंचे किरनमय नंदा बोले योगी जी करते सिर्फ़ हिन्दू मुस्लिम, सपा से ज़्यादा बिजेपी मे अंतर्कलह
ओम प्रकाश राजभर के जिन्ना वाले बयान पर बोलते हुए किरनमय नंदा में कहा कि ये ओम प्रकाश राजभर का निजी बयान है इससे उनका या पार्टी का कोई वास्ता नहीं

हरदोई पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जम कर निशाना साधा है। वो यहां पार्टी की ज़मीनी हक़ीक़त जानने आये है. किरनमय नंदा ने बताया हमारा परिवार निरंतर बढ़ रहा है हरदोई की 8 विधानसभा सीटों पर 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रत्याशियों के चयन करेंगे साथ ही सपा 2022 में सरकार बनाएगी.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने कहा कि योगी जी सिर्फ़ उत्तर प्रदेश में हिन्दू मुस्लिम की सियासत कर रहे है. जनता उनसे त्रस्त आ चुकी है लिहाज़ा जनता ने मन बनाया है इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाएगी.

विगत दिनों हरदोई में सपा के कार्यक्रम में हुए पदाधिकारियों के बीच हुए झगड़ो पर हुए सवाल को लेकर वो बचते दिखे. हालांकि इस सवाल को भी उन्होंने बीजेपी के खेमे डालकर खेलने का प्रयास किया. किरनमय नंदा ने कहा अंतर्कलह सब जगह है, सपा से ज़्यादा बीजेपी में है. हालांकि समीक्षा के दौरान उन्होंने तमाम बूथ अध्यक्ष से लेकर ब्लाक प्रमुख तक से बात की लेकिन किसी भी तरह की कोई अंतर्कलह की बात सामने नही आई है.
मुख्यमंयत्री के आज मेट्रो के उदघाटन करने पर किरनमय नंदा ने कहा मेट्रो का पूरा प्लान अखिलेश यादव लेकर आये थे, यूपी में मेट्रो की बुनियाद अखिलेश यादव ने रखी योगी जी सिर्फ फ़ीता काटने का काम कर रहे है. वो विकास की बात तो करते है लेकिन विकास नहीं हिन्दू मुस्लिम की राजनीति करते है.

ओम प्रकाश राजभर के जिन्ना वाले बयान पर बोलते हुए किरनमय नंदा में कहा कि ये ओम प्रकाश राजभर का निजी बयान है इससे उनका या पार्टी का कोई वास्ता नहीं. शिवपाल जी हमारे ही परिवार के है वो अलग नहीं है राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से बात चल रही है जल्द ही इस बात का भी निष्कर्ष निकल जायेगा.