राजधानी लखनऊ के विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के भावी प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क अभियान    

लेकिन 2014 से उतर प्रदेश में जैसे जंगल राज स्थापित हो गया है, कोई अधिकारी किसी गरीब की पीडा सुन्ने को ही तयार नही है। यहां सब सत्ता के नशे में चूर है। इतिहास गवाह है जब जब बेहन जी की सरकार उत्तर प्रदेश में आई है। शसन प्रशासन दोनो ही पर बहन जी की पैनी नजर रहती है।

राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज विधान सभा से बहुजन समाज पार्टी के भावी प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार पासी (बब्लू) गाँव गाँव जाकर किया जनसंपर्क अभियान    

लखनऊ-2022 के चुनाव नजदीक आ रहे है, राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही है, एक ओर जहां सभी पार्टियां अपनी अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त हैं तथा मैदान में ताल ठोक रही है ,तो वही बहुजन समाज पार्टी ने सब पर बढ़त बनाते हुए मोहनलाल गंज सीट से देवेन्द्र कुमार पासी (बब्लू) को चुवाव लडने की कमान सौंपी है।

देवेन्द्र कुमार पासी (बब्लू) मोहनलाल गंज क्षेत्र के गांवों गांवों, तहसिल, ब्लॉक, का दौरा कर जनसंपर्क कर रहे है। जहां जहां देवेन्द्र कुमार पासी जाते है लोगो का हुजूम लग जाता है।

बहुजन समाज पार्टी के भावी प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार पासी (बब्लू) की लोकप्रियता को देखते हुये अन्य दलो में बौखलाहट साफ देखने को मिल रही है ।

बहुजन समाज पार्टी के इस 21वी शताब्दी के नायक ने एक बात तो साफ दिखाई दे रही है की जनता भी राजनिति में पढे लिखे युवाओं को ही सत्ता में चाहती है।

जिससे देश प्रगति की ओर बढे एवं नवयुवकों को रोजगार मिल सके एवं शिक्षा, बेरोजगार ना रहे । बहुजन समाज पार्टी के देवेन्द्र कुमार पासी (बब्लू) ने कहा की क्षेत्र में भ्रमण के दौरान देखता/सुनता हूँ की किसी की जमीन कब्जा हो रही है, किसी का घर दबंग लोग कब्जा रहे है, किसी की बेटी के साथ दुष्कर्म हो गया है, ये देख सुन कर मुझे यह मेहसूस होता है कि क्या ये फिर से 70 के दसक की आहट है ।

यही सब देख कर मै इस बार गरीबों की आवाज उठाने के लिए खडा हूँ। गरीब आदमी गरीब आखिर क्यू है। किसी भी पार्टी की सरकार बनती है। सबसे पहले शासन प्रशासन को चुस्त दुरुस्त करते है ।

लेकिन 2014 से उतर प्रदेश में जैसे जंगल राज स्थापित हो गया है, कोई अधिकारी किसी गरीब की पीडा सुन्ने को ही तयार नही है। यहां सब सत्ता के नशे में चूर है। इतिहास गवाह है जब जब बेहन जी की सरकार उत्तर प्रदेश में आई है। शसन प्रशासन दोनो ही पर बहन जी की पैनी नजर रहती है।

ऐसे ही उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश नही कहा जाता। देवेन्द्र कुमार पासी (बब्लू) ने कहा पार्टी हाई कमान ने मुझ पर विश्वास किया है, जिसे मै पुरे कर्तव्य एवं निष्ठा से पूरा करने की  कोशिश कर रहा हूँ, तथा करता रहूंगा ।और उन्होंने यह भी कहा कि और में इससे ज्यादा नही कहना चाहता हूँ रही बाकी आप लोग खुद समझ दार है.

Related Articles

Back to top button