बिना टिकट पकड़े जाने पर रोडवेज की बड़ी कार्रवाई, ड्राइवर-कंडक्टर बर्खास्त, 2 एआरएम 1 टीआई निलम्बित, 5 टीआई को नोटिस

यात्रियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कंडक्टर ने हम लोगों से पैसे तो वसूल लिए लेकिन टिकट नहीं दिया था।

रोडवेज परिवहन की सुविधा को यात्रियों के लिए बनाया गया है। खबर यूपी के इटावा जनपद से है। यहां 28 जून को इटावा डिपो की बस UP-75 M 2686 मैनपुरी के आगे 42 यात्रियों को ले जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर गाजियाबाद से एक स्कोर्ट टीम आई उसने रोडवेज बस को बेवर के पास चेक किया। बस में सवार 42 यात्रियों में से 35 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। जब यात्रियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कंडक्टर ने हम लोगों से पैसे तो वसूल लिए लेकिन टिकट नहीं दिया था।

दीपक चौधरी (आरएम यूपी रोडवेज इटावा)

गाजियाबाद की स्कोर्ट टीम पर कंडक्टर और ड्राइवर ने बदतमीजी करके हमला करने की भी कोशिश की, जिसके बाद आनन-फानन में इटावा डिपो पर आरएम दीपक चौधरी के विभाग की तरफ से कंडक्टर और ड्राइवर को जांच के उपरांत दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करवा दी और कंडक्टर ड्राइवर को नौकरी से बर्खास्त की कार्रवाई की। जांच में वरिष्ठ अधिकारी इटावा के टीआई को भी सस्पेंड कर दिया गया है। दोषी पाए जाने वाले मैनपुरी एआरएम और इटावा के एक एआरएम को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पांच अन्य टीआई को भी सो कॉल्ड नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

इटावा से रोहित चौहान की रिपोर्ट

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप YouTube से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Twitter से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े

Related Articles

Back to top button