इटावा- वरिष्ठ पत्रकार और सैफई महोत्सव के प्रबंधक वेदव्रत गुप्ता को गुरुवार को सायबर अपराधियों ने सवा लाख रुपये का शिकार बना लिया।

स्टेटबैंक के क्रेडिट कार्ड को बन्द कराने के दौरान यह घटना घटी। दरअसल क्रेडिट कार्ड बन्द कराने के लिए गूगल से जो नम्बर लिया गया। वह डायल करने पर किसी सायबर अपराधी ने अपने मोबाइल लाइन पर ले लिया। पहले उसने विश्वाश मे लिया और फिर एनी डेस्क एप्प डाऊनलोड करवाकर श्रीगुप्ता के फोन को चतुराई से अपने से लिंक कर चार बार मे कुल मिलाकर 124991 रुपये स्टेट बैंक खाता से उड़ा डाले। पैसा खाता से उड़ाए जाने से हतप्रभ श्री गुप्ता जब बैंक पहुंचे, तो फ़्रॉड होने का पता चला। स्टेट बैंक जसवंतनगर के शाखा प्रबंधक द्वारा तुरन्त खाते को लॉक कर उसमें से निकासी रोक दी गयी जिससे और रकम अपराधी नही निकाल पाए।
घटना के शिकार वेदव्रत गुप्ता इस सायबर क्राइम को लेकर पुलिस की मदद को दौड़ते थाना प्रभारी जसवंतनगर के पास पहुंचे तो उन्होंने इसमें उनके स्तर से किसी मदद की बजाय इटावा सायबर क्राइम सेल भेजा। जहां संदीप नामक ऑपरेटर ने हाथों हाथ केस लेकर मदद की और अपराधी और उसके द्वारा ट्रांसफर किये गए पश्चिम बंगाल की बैंक को ट्रेस कर लिया। मगर इस घटना की सूचना के प्रार्थना पत्र पर किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की नोटिंग और दस्तखत कराने की सलाह दी ताकि अपराधी को उसके बैंक ट्रांजिक्सन से रोका जा सके।
कई घण्टे क्षेत्राधिकारी एसपी क्राइम सीओ क्राइम की तलाश में श्री गुप्ता और उनके साथी पत्रकार पुलिस लाइन और आवासों व सिविल लाइन थाने में भटकते रहे मगर रिकमंडेशन तो दूर कोई अधिकारी सीयूजी नम्बरों पर भी उपलब्ध नही हुआ। सिविल लाइन थाने में मिले एक वरिष्ठ अफसर ने तो कुछ भी मदद करने में हाथ खड़े कर दिए। इससे अपराधी को अपनी बैंक से पैसा ट्रांसफर करने का भरपूर समय मिल गया। इससे सायबर सेल का ऑपरेटर कुछ भी नही कर सका। अपराधी के मोबाइल नम्बर यूपी के बाराबंकी एवं पश्चिम बंगाल के हैं।
स्टेट बैंक शाखा जसवंतनगर के शाखा प्रबंधक दलजीत सिंह भदौरिया ने इस घटना को लेकर ग्राहकों को सचेत किया है कि वह कदापि गूगल से नम्बर लेकर बैंकों के लिये कॉल न करें। ज्यादातर फ़्रॉड ऐसे ही होने की घटनाएं आ रहीं हैं। समय रहते बैंक को खबर दी जाए तो बैंक से और पैसा अपराधी नही निकाल पाते हैं वरना पूरा खाता साफ कर देते हैं।
संवाददाता- प्रेम कुमार शाक्य, इटावा, नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है