MLC चुनावों के लिए नामांकन जारी
MLC चुनावों के लिए नामांकन जारी

एमएलसी चुनावों के लिए नामांकन जारी
तीन प्रत्याशियों के नामांकनपत्र हुए खारिज
एमएलसी चुनावों को लेकर राजधानी के जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर कक्ष संख्या 46 में विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन में जनपद की नामंकन प्रक्रिया के अंतर्गत मंगलवार क सभी नामांकन आवेदकों के नामांकन प्रपत्रों की जांच व स्क्रूटनी की गई। जिसमें कुल 3 नामांकन खारिज किये गए।

सभी प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की नियमानुसार गहन जांच की गई है। जिसमें नामांकन पत्रों में पायी गयी कमियों के मददेनजर मेरिट के आधार पर नामांकन पत्रों को निरस्त किया गया है और समस्त प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। खारिज किये गए नामांकनों में नवनीत शुक्ला,मोहनलालगंज लखनऊ निर्दलीय, स्नेहा सिंह पीडीनगर उन्नाव निर्दलीय,बीएल दोहरे कानपुर रोड लखनऊ निर्दलीय रहे।