कारोबारी के साथ हुई लूट का वांक्षित मास्टरमाइंड 25 हज़ार का ईनामी गिरफ़्तार
नवयुवकों से लूट कराकर गैंग में करता था शामिल

हरदोई में कारोबारी के साथ दिनदहाड़े हुई लूट का वांक्षित मास्टरमाइंड 25 हज़ार का ईनामी बदमाश को हरदोई पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। इससे पहले घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर चुकी है, घटना का मास्टरमाइंड फ़रार चल रहा था। जिस पर पुलिस ने 25 हज़ार का ईनाम घोषित किया था, पुलिस ने मास्टरमाइंड को गिरफ़्तार कर उसके पास से लूटी गई रकम भी बरामद की है।
20 अगस्त को हरदोई में दिनदहाड़े दाल कारोबारी के साथ तमंचा लगा कर डेढ़ लाख की लूट हुई थी, बदमाशों ने दाल कारोबारी के घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था और डेढ़ लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए थे। लेकिन सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। अगले दिन पुलिस ने तड़के ही मुठभेड़ के बाद घटना को अंजाम देने वाले तीनो बदमाश गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इस मामले का मास्टर माइंड वैभव सिंह फरार चल रहा था जिसको आज कोतवाली शहर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। वैभव के पास से पुलिस ने लूटी गई रकम का कुछ हिस्सा 40 हज़ार रुपये भी बरामद किए है।
लूट के बाद गैंग में शामिल करता था मास्टरमाइंड
वैभव पुराना शातिर लुटेरा है, इस पर गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वैभव अपनी गैंग में शामिल होने के लिये पहले नवयुवाओं से कोई घटना को अंजाम देने के लिए कहता था, अगर उन्होंने उस घटना को अंजाम दे दिया तो वो उन्हें अपने गैंग में शामिल कर लेता था। 20 अगस्त को हुई घटना भी वैभव के प्लान पर हुई तीनो नव युवा जो उसकी गैंग में शामिल होने आए थे पहले उन्हें अपनी काबलियत का सुबूत देना था लिहाज़ा दिनदहाड़े लूट की घटना को आरोपी नवयुवाओं ने अंजाम दे डाला।
पुलिस की सूझबूझ से बड़ी घटना टली
आरोपी बदमाश लूट की घटना के बाद बाइक या कार की लूट करने और विरोध करने पर गोली मार कर भागने का प्लान बना कर आये थे लेकिन लूट की घटना के ठीक बाद पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी शहर से भाग न सके इसके लिए पुलिस ने नाकाबंदी और शहर के हर चौराहे पर चेकिंग लगा दी जिसकी वजह से लुटेरों का लूट के बाद का प्लान कामयाब न हो सका।
एसपी हरदोई अजय कुमार ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले अब सारे ही आरोपी जेल भेज दिए गए है वांछित ईनामी बदमाश को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हज़ार का ईनाम दिया गया है।
संवाददाता- आशीष सिंह, हरदोई, नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है।
खबरों के लिए हमसे संपर्क करें- +91-9044323219, +91-522-3568889
विज्ञापन के लिए संपर्क करें- contact@nextindiatimes.com