तीसरी लहर की आहट? नए कोरोना मामलों में तेजी ने बढ़ाई टेंशन, अकेले केरल में 50% से ज्यादा नए केस


केरल में कोविड मामले रोज तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने तय किया है कि एक उच्चस्तरीय दल को फौरन केरल रवाना किया जाये। दल में कई विषयों के माहिर शामिल हैं। यह दल केरल के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करेगा, ताकि वहां कोविड-19 से कारगर तरीके से निपटा जा सके।
केरल रवाना होने वाले केंद्रीय दल में छह सदस्यों को रखा गया है। इनका नेतृत्व राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. एसके सिंह कर रहे हैं। दल 30 जुलाई, 2021 को केरल पहुंचेगा और कुछ जिलों का दौरा करेगा।
यह दल राज्य स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करेगा, मैदानी हालात का जायजा लेगा और राज्य में कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिये जन-स्वास्थ्य सम्बंधी जरूरी सुझाव देगा।
केरल में कोविड के सक्रिय मामले 1.54 लाख हैं, जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 31.7 प्रतिशत हैं। पिछले सात दिनों में मामले 1.41 प्रतिशत की दर से बढ़े हैं। राज्य में रोज औसतन 17,443 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में पॉजीटिविटी दर भी आमूल रूप से 12.93 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है और साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर 11.97 प्रतिशत है। वहां ऐसे छह जिले हैं, जिनकी साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर 10 प्रतिशत से ऊपर है।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है