सोने-चांदी के भाव में बदलाव, चांदी 643 रुपये सस्ती
सोने-चांदी के भाव में बदलाव चांदी 643 रुपये सस्ती

शादियों के सीजन शुरू होने से पहले सोने-चांदी के भाव में बदलाव नजर आ रहा है। आज यानी बुधवार को चांदी 643 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 65825 रुपये प्रति किलो की दर से खुली तो 24 कैरेट सोना 6 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 51457 रुपये पर खुला। अगर आप चाहें तो जीएसटी समेत 10 ग्राम सोना केवल 31005 रुपये में घर ला सकते हैं। इसकी शुद्धता 58.1 फीसद ही होती है।

अब सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से केवल 4669 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 10175 रुपये प्रति किलो ही सस्ती है। आज सर्राफा बाजारों में मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 24 कैरेट शुद्ध सोना केवल 6 रुपये महंगा होकर 51457 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 53000 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी पर जीएसटी जोडऩे के बाद यह 67799 रुपये प्रति किलो मिलेगी।