लविवि में चलाअच्छी आदत अपनाने को ले अभियान
लविवि में चलाअच्छी आदत अपनाने को ले अभियान

लविवि में चलाअच्छी आदत अपनाने को ले अभियान
हर वर्ष अप्रैल माह में मनाये जाने वाले ग्लोबल वार्मिंग डे को लेकर चलाए जा रहे विशेष सर्तकता अभियान की कड़ी में शुक्रवार को स्वप्न फाउण्डेशन ने लखनऊ विश्वविद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर विभिन्न कालेजो के छात्र छात्राओं में
सराह, गौरव, अनामिका, फाहद, प्रियंका, पूजा तथा अन्य ने दैनिक दिनचर्या में अच्छी आदतों को अपनाने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां पकड़कर संदेश दिया। जिसमें जल, वायु और ध्वनि प्रदूषण तथा जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण व धूम्रपान न करने के प्रति लोगों को जागरूक किया। साथ ही रोजमर्रा के जीवन में साफ – सफाई रखना , सुबह सवेरे जल्दी उठना, व्याम व योगा करना एवं अन्य अच्छी आदतों को अपनाने के लिए जागरूक किया।