मेला रशीदिया महोना में ऑल इंडिया मुशायरा

मेला रशीदिया महोना में ऑल इंडिया मुशायरा

बीकेटी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत महोना में सैयद रशीद मियां साहब की मजार शरीफ पर होली के तीसरे दिन से शुरू होने वाले उर्स व मेला रशीदिया में आखरी कुल शरीफ होने के बाद 23 मार्च को नगर पंचायत अध्यक्ष एन इशरत बेग द्वारा  मेले के उद्घाटन के पश्चात रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मेले का आगाज हो गया है। 26 मार्च को ऑल इंडिया मुशायरे एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है
उक्त जानकारी देते हुए उर्स व मेला कमेटी रशीदिया के प्रबंधक मतलूब रजा ने बताया कि 26 मार्च को ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के नामचीन शायर एवं कवि भाग लेंगे जिनमें प्रमुख हैं जोहर कानपुरी वासिफ फारुकी,फारुखआदिल उस्मान मीनाई,सलीम ताबिश शबीना अदीब,अली बाराबंकवि,गोकुल हिंदुस्तानी, जलाल लखनवी, वकार काशिफ ,जीशान चमन पपलू लखनवी इस मुशायरे के मुख्य अतिथि नगर पंचायत महोना के चेयरमैन एन, इशरत बेग होंगे इसी तरह 27 मार्च को म्यूजिक कान्फ्रेंस आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मेले का समापन इसी दिन बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला द्वारा किया जाएगा। प्रदेश के कोने-कोने से लोग आकर सैयद रशीद मियां साहब की दरगाह पर चादर पोशी कर रहे हैं और मेले का आनंद उठा रहे हैं।

SOURCE: NEWS AGENCY

Related Articles

Back to top button