स्वच्छ भारत मुहिम पर अधिकारियों ने लगाया पलीता

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का जन्मदिन है। गांधी जी ने अपने जीवन में हमेशा स्वच्छता को एक अहम हिस्सा माना और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा दी। गांधी जी का मानना था कि जहां साफ-सफाई होती हैं वहीं पर ईश्वर वास करते हैं।
महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी (PM Narendra Modi) ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Mission) की शुरूआत की और इस अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए प्रधानमंत्री ने सभी लोगों को इस मुहिम से जुड़ने की अपील की। गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) को लेकर हर साल जनप्रतिनिधि व अधिकारी सफाई अभियान चलाते हैं। लेकिन इस सब के बावजूद कुछ स्थानीय नेता और अधिकारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पीएम मोदी की मुहिम पर पलीता लगा लगे रहे हैं।