यूपी में फिर से क्यों लगा लॉकडाउन…जानिए क्या खुलेगा. क्या नहीं खुलेगा?

यूपी सरकार ने कोविड-19 के लतातार बढ़ते संक्रमण को रोकने और पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर तीनों दिनों के लॉकडाउन का एलान किया है। यह लॉकडाउन 10 जुलाई की रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा। इस लॉकडाउन में पूरे प्रदेश के समस्त ऑफिस, सभी शहरी व ग्रामीण बाजार और संस्थान बंद रहेंगे। इस लॉकडाउन के दौरान पूरे प्रदेश में सफाई, स्वच्छता व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की निगरानी के लिए शासन से वरिष्ठ अधिकारियों को प्रदेश के सभी जिलों में नोडल अधिकारी बनाकर भेजा गया है। आइए जानते हैं कि इस लॉकडाउन के दौरान क्या बंद रहेगा और किन चीजों पर छूट मिलेगी?

- इस लॉकडाउन के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल, जरूरी सामान की दुकानें खुलीं रहेंगी। इन सेवाओं में काम करने वाले लोगों, कोरोना वॉरियर्स, स्वच्छताकर्मी, डोर-स्टेप डिलिवरी से जुड़े लोगों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
- ट्रेनों की आवाजाई पहले की तरह जारी रहेगी। ट्रेनों से आने-जाने वाले यात्रियों के आवागमन के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम की तरफ से बसों की व्यवस्था भी कराई गई है।
- जरूरी सेवाओं से जुड़ी हुई बसों को छोड़कर यूपी रोडवेज की सेवाएं प्रदेश में पूरी तरह बंद रहेंगी। हवाई सेवाएं के जरिए आने-जाने वाले लोगों पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
- मालवाहक वाहनों के आवागमन पर पहले की तरह कोई प्रतिबंध नहीं है। हाइवे से सटे हुए पेट्रोल पंप और ढाबे भी खुले रहेंगे
- लॉकडाउन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना रोग के लिए बनाई गई सर्विलांस टीम घर-घर जाकर लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग करेगी।
- इस लॉकडाउन में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे।
- लॉकडाउन की इस अवधि में विभिन्न तरह के निर्माण कार्य, बड़े पुल व सड़कें, सरकारी भवन और प्रोजेक्ट का कार्य जारी रहेगा।
इस पूरे लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन होगा। ।