यूपी के कैबिनेट विस्तार पर भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह क्या बोले?

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक गलियारे में हलचल अभी भी तेज है। अचानक लखनऊ आए बीजेपी नेता और भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर चुके हैं। अब सियासी गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर संगठन में बदलाव की चर्चा गर्म है। राधामोहन सिंह की राज्यपाल के साथ मुलाकात के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार और संगठन के लिहाज से अगले 2 दिन बेदह महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

बताते चलें कि यूपी के वरिष्ठ बीजेपी नेता आशुतोष टंडन के आवास से राधामोहन राज्यपाल से मुलाकात के लिए निकले थे। इससे पहले राधामोहन सिंह से स्वंतत्र देव भी मिल चुके थे।

राज्यपाल से मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताते हुए राधामोहन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार और संगठन दोनों बेहतरीन काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्यपाल उनकी पुरानी परिचित हैं और आज तक वह उनसे मिल नहीं पा रहे थे। आज उसी औपचारिकता को लेकर मिलने वह राज्यपाल से मिलने आए थे। राधामोहन ने बताया कि संगठन और सरकार अच्छी तरह से चल रहे हैं जो कुछ सीटें खाली हैं उसके लिए उचित समय पर मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे।

Related Articles

Back to top button