फिलिपोस मार क्रिसोस्टम का निधन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

भारत में सबसे लंबे समय तक बिशप के रूप में सेवाएं देने वाले फिलिपोस मार क्रिसोस्टम मार थोमा वालिया मेट्रोपॉलिटन का निधन हो गया है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मार क्रिसोस्टम के निधन पर शोक जताया है। आज सुबह शोक जताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अपनी धर्मनिष्ठा, करूणा और सेवा भाव से लाखों लोगों के जीवन को स्पर्श किया।

राष्ट्रपति भवन से किए गए एक ट्वीट में लिखा गया है कि, ‘डॉ. फिलिपोस मार क्रिसोस्टम मार थोमा वालिया ने भारत में सबसे लंबे समय तक बिशप के रूप में अपनी सेवाएं दीं. उन्होंने अपनी धर्मनिष्ठा, करूणा और सेवा भाव से लाखों लोगों के जीवन को स्पर्श किया, खास तौर पर जरूरतमंद और कमजोर वर्ग के लोगों को’’।