प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, पढ़िए किस विषय पर कर सकते हैं चर्चा?

पीएमओ ट्विटर से जानकारी मिली है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन उस वक्त होने जा रहा है जब देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर लगातार सुस्त पड़ती दिख रही है। ऐसे में कायास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी लोगों को अधिक से अधिक कोरोना रोधी टीका लगवाने की अपील करेंगे। हालांकि पीएम मोदी किस मुद्दे पर अपनी बात देश से साझा करेंगे, इसकी अभी कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन पीएम जनता के साथ अपने सीधे संवाद में वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में चल रहे भ्रम को भी दूर करने की कोशिश करेंगे।

कोई बड़ा एलान कर सकते हैं मोदीइसके साथ ही पीएम मोदी कोरोना महामारी के बीच गिरती अर्थव्यवस्था के विषय पर भी कोई ऐलान कर सकते हैं। इसके अलावा कायास लगाए जा रहे हैं पीएम मोदी कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर भी लोगों को जागरूक कर सकते हैं।
 बताते चलें कि देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि देशवासी कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतना शुरू कर दें, इसलिए भी पीएम मोदी देश से संवाद करेंगे।

सुस्त पड़ती जा रही है कोरोना की दूसरी लहर
देशभर में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब सुस्त पड़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड के 1,000,636 नये मामले दर्ज किये गये। दो महीनों में यह आंकड़ा सबसे कम है। देश में लगातार 11वें दिन दो लाख रोजाना से कम नये मामले दर्ज किये गये हैं। यह ‘समग्र सरकारी तंत्र’ की भावना के तहत केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सतत प्रयास और सहयोग से मुमकिन हो सका है।
भारत में सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। देश का सक्रिय केस-लोड दूसरे दिन भी 15 लाख से नीचे कायम रहा है। आज उसकी दर 14,01,609 है। सात दिनों से लगातार केस-लोड 20 लाख से नीचे बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button