जब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और यूएस की फर्स्ट लेडी ने पहली बार पहना मास्क!

वैश्विक महामारी कोराना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को सैनिकों को देखने के लिए वाल्टर रीड पहुंचे तब उनको मास्क पहने देखा गया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ‘मैं मास्क के खिलाफ कभी नहीं रहा, लेकिन मुझे लगता है कि मास्क पहनने का एक वक्त और एक जगह होती है। आगे उन्होने कहा कि ‘जब आप अस्पताल में होते हैं, विशेष रूप से उस वक्त जब आप बहुत सारे सैनिकों से बात कर रहे होते हैं, तो मुझे लगता है कि मास्क पहनना बहुत अच्छी बात है।’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मास्क पहने देखने के ठीक एक दिन बाद फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने पिछले सप्ताह द मैरी एलिजाबेथ हाउस की यात्रा के दौरान मास्क में खुद का एक वीडियो पोस्ट किया। अपने ट्वीट में मेलानिया यात्रा के बारे में बता रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैरी एलिजाबेथ हाउस के कर्मचारियों, माताओं और बच्चों के साथ समय बिताकर अच्छा लगा। यह जानकर खुशी हुई कि मैरी एलिजाबेथ हाउस परिवारों को मजबूत बनाने में मदद करता है, कमजोर महिलाओं एवं उनके बच्चों को आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करता है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका परिवार कोरोना वायरस और उससे बचाव के लिए लागू कड़े उपायों का पालन करने सबसे पीछे रहे हैं। ट्रंप हर जगह बिना मास्क के चले जाते थे, जहां इसपर काफी बवाल हुआ और लगातार बढ़ रहे अमेरिका में कोरोना के मामलों के बीच उन्हें शनिवार को पहली बार मास्क पहने हुए देखा गया। अब उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी मास्क में दिखाई दीं हैं।