क्या है समाजवादी पार्टी की यह नई मुहिम जो बीजेपी सरकार के लिए मुसीबत बनती जा रही है?

बीजेपी सरकार को घेरने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा निर्देशित “समाजवादी पार्टी का आवाहन” संदेश पत्र साइकिल से गांव-गांव, घर-घर पहुंच रहा हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार जमीन पर सरकार की कमजोर नीतियों को जनता तक पहुंचा रहे हैं। पार्टी के कार्यकर्ता राज्य और केन्द्र की भाजपा सरकारों की अक्षम्य गलतियों और जनविरोधी नीतियों का जन-जन के बीच जाकर पर्दाफाश कर रहे हैं और समाजवादा पार्टी का यह प्रचार सत्ता में चल रही बीजेपी सरकार के लिए एक बढ़ी परेशानी बनती नजर आ रही है।   

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 25 जून को ‘‘समाजवादी पार्टी का आव्हान‘‘ जारी करते हुए अपील जारी की थी और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का आव्हान किया था कि वे राज्य और केन्द्र की भाजपा सरकारों की अक्षम्य गलतियों तथा जनविरोधी नीतियों का जन-जन के बीच जाकर पर्दाफाश करें और पीड़ित, दुःखी तथा असहाय लोगों की यथासम्भव मदद करें।

Related Articles

Back to top button