केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2019 अंतिम परिणाम

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 18 अगस्त, 2019 को आयोजित केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2019 तथा 02 नवंबर से 27 नवंबर, 2020 तक व्यक्तित्व परीक्षण के लिए आयोजित साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर निम्नलिखित सूची, योग्यताक्रम में, उन उम्मीदवारों की है, जिनकी अनुशंसा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल अर्थात् सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) तथा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में सहायक कमांडेंट (समूह क) के पदों पर नियुक्ति के लिए की गई है।

2.नियुक्ति हेतु कुल 264 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई है, जिनका विवरण निम्नानुसार है :-

सामान्यईडब्‍ल्‍यूएसअ.पि.व.अ.जा.अ.ज.जा.योग
132(01 भू.सै. सहित) 81(06 भू.सै. सहित)30(03 भू.सै. सहित)21(02 भू.सै. सहित)264(12 भू.सै. सहित)

2.1 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्‍ल्‍यूएस) के उम्‍मीदवारों से संबंधित लंबित मामले में माननीय दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के निर्देशानुसार, माननीय न्‍यायालय द्वारा इस मामले में अंतिम निर्णय दिए जाने तक ईडब्‍ल्‍यूएस श्रेणी की 30 रिक्तियों को खाली छोड़ा जा रहा है।

2.2 सामान्‍य श्रेणी के अंतर्गत भी ईडब्‍ल्‍यूएस के 10 उम्‍मीदवार शामिल हैं जो इस परीक्षा में सामान्‍य मानदंडों के आधार पर अर्हक हुए हैं और फिलहाल सभी प्रयोजनों के लिए इन्‍हें सामान्‍य श्रेणी के उम्‍मीदवार के तौर पर ही माना गया है। माननीय दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय द्वारा उक्‍त लंबित मामले में निर्णय दिए जाने के परिणामस्‍वरूप इन उम्‍मीदवारों की श्रेणी संबंधी स्थिति में परिवर्तन हो सकता है।

3. सरकार द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति, उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार तथा उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा नियमावली में निहित पात्रता संबंधी निर्धारित सभी मानदंडों/ प्रावधानों को पूरा किए जाने तथा सत्यापन, जहां आवश्यक हो, संतोषजनक ढंग से पूरा किए जाने के अध्यधीन की जाएगी। विभिन्न सेवाओं में उम्मीदवारों का आबंटन उनके द्वारा प्राप्त रैंक तथा उनके द्वारा सेवाओं को प्रदान की गई वरीयता के आधार पर किया जाएगा।

  1. सरकार द्वारा भरी जाने के लिए सूचित रिक्तियों की संख्या निम्नानुसार है:-
सेवा का नामरिक्तियों की कुल संख्या
सामान्यईडब्‍ल्‍यूएसअ.पि.व.अ.जा.अ.ज.जा.योग
सीआरपीएफ4510291608108
बीएसएफ6110180506100
आईटीबीपी1902060128
एसएसबी290619070566
सीआईएसएफ130210020128
योग16730823021330*

कुल रिक्तियों में से भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित 10% रिक्तियों सहित।

  1. निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले 68 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है:
0402897050176805022190502710050284805051890505664
0506429050646405081170508320050974105102290511125
0600770080174108029940804276080750208076890809676
0813095081344108151290815580081977108206190821803
0821889082242108229060824930082531008262520826513
0828098083571908434560846185084702608471810849236
0849608084963508503920853905085409608551280857119
0859777086270408657970871031087190508723460873298
1000220120081812012771201798150438015140033401486
34041635100046510180151019195102043  
सामान्यईडब्‍ल्‍यूएसअ.पि.व.अ.जा.अ.ज.जा.योग
35340170

6. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2019 के नियम 16 (4) तथा (5) के अनुसार आयोग ने संबंधित श्रेणियों में अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के नीचे योग्यताक्रम में 70 उम्मीदवारों की एक समेकित आरक्षित सूची तैयार की है, जिसका विवरण निम्नानुसार है:

6.1 ईडब्‍ल्‍यूएस श्रेणी के अंतर्गत फिलहाल कोई आरक्षित सूची नहीं बनाई गई है क्‍योंकि माननीय न्‍यायालय द्वारा ईडब्‍ल्‍यूएस श्रेणी से संबंधित मामले में अंतिम निर्णय दिए जाने तक रिक्तियां खाली छोड़ी जा रही हैं। इसी प्रकार, सामान्‍य श्रेणी से संबंधित आरक्षित सूची में भी परिवर्तन आएगा।

7. एक उम्‍मीदवार के परिणाम को गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय के निर्देशानुसार रोक लिया गया है।

8. इस बात को प्रबल रूप से स्‍पष्‍ट किया जाता है कि केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल(सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2019 का परिणाम तथा आरक्षित सूची, माननीय दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के समक्ष लंबित मामले में पारित किए जाने वाले आदेशों के परिणामस्‍वरूप परिवर्तन के अध्‍यधीन है।

9. संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के निकट ‘सुविधा काउंटर’ स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/ भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/ स्पष्टीकरण व्यक्तिगत रूप से अथवा टेलीफोन नं. 011-23385271/ 23381125 पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे के बीच किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button