कर्ज लेकर कोरोना से निपटेगा पाकिस्तान, IMF ने मंजूर की $ 50 करोड़ के लोन की गुहार

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की तरफ से कर्ज से डूबे पाकिस्तान को बड़ी राहत दी है। आईएमएफ की तरफ से इमरान खान की सरकार को 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर के कर्ज के भुगतान की मंजूरी दे दी है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना महामारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को आईएमएफ की तरफ से मिले कर्ज से लोगों के जीवनयापन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

आईएमएफ केबोर्ड ने दी भुगतान को मंजूरी
आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने इस विषय पर बुधवार को एक बैठक आयोजित की थी जिसमें ‘एक्सटेंडेड ऐरेजमेंट अंडर द एक्सटेंडेंट फंड फेसिलिटी’ (ईएफएफ) की पांचवीं बार समीक्षा के दौरान यह निर्णय लिया गया था जिसमें पाकिस्तान के इस कर्ज को माफ करने की मंजूरी दी गई थी। अब जब आईएमएफ के बोर्ड की तरफ से पाकिस्तान के इस कर्ज को माफ करने की मंजूरी मिल गई है तो अब पाकिस्तान को आईएमएफ की तरफ से तत्काल रूप से 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भुगतान होगा। इस पूरे विषय पर आईएमएफ की तरफ से साफ कहा गया है कि ‘कोरोना संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को इस कर्ज से अपने लोगों की आजीविका में सुधार लाने और अर्थव्यवस्था के लिए नीतियां बनाने में मदद मिलेगी। यह राहत आर्थिक गतिविधियों को गति देने के साथ-साथ ऋण में स्थिरता लाएगी। इससे देश में होने वाले विकास से पाकिस्तानी लोगों को लाभ पहुंचेगा।’
आर्थिक मोर्चे पर घिरी है इमरान सरकार
आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और खस्ता हो गई है। पाकिस्तान इन दिनों कोरोना, महंगाई, भ्रष्टाचार सहित कई आर्थिक मोर्चे जैसे आंतरिक समस्याओं में बुरी तरह से उलझी हुई है।