थम गया चुनावी शोर, अब मतदान की तैयारियों पर जोर

मथुरा। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम को थम गया। अब प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र रूप से सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।

इससे पहले इसी उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने तहसील गोवर्धन की नवीन मंडी स्थल में बने नगर पंचायत गोवर्धन, नगर पंचायत राधाकुंड, नगर पंचायत बरसाना एवं नगर पंचायत तथा तहसील छाता के सरस्वती विद्या मंदिर में बने नगर पालिका कोसीकलां, नगर पंचायत छाता, नगर पंचायत नंदगांव तथा नगर पंचायत चौमुहां के स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया।

खरे ने निर्देश दिये कि सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान देते हुए सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करे। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन बूथों पर जाकर स्वयं निरीक्षण कर लें यदि कहीं कोई कमी मिलती है तो उप जिला निर्वाचन अधिकारी या संबंधित उप जिलाधिकारी के संज्ञान में लेते हुए निस्तारण कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ करें। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने जोनल मजिस्टेªटों से समन्वय स्थापित करते हुए चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करायें। सभी पीठासीन अधिकारी चुनाव नियमों का पालन करते हुए कार्य करें तथा जहां परेशानी उत्पन्न हो वहां उप जिला निर्वाचन अधिकारी सम्पर्क करते हुए निस्तारण करायें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्कूल, स्ट्रांग रूम, पेयजल, शौचालय बैरिकेडिंग, बैरियर सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उक्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी व्यवस्था को सुदृढ़ एवं ससमय पूर्ण कर लें। इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। आवश्कता अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए तथा निरंतर निगरानी रखी जाए। सभी स्ट्रांग रूमों पर सीलिंग, शॉर्ट सर्किट, खिड़कियां, दरवाजे आदि की गहनता से जांच कर लेें और आवश्यकतानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। परिसर की बैरिकेडिंग मजबूत एवं सुरक्षित हो। सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने पॉइंट टू पॉइंट ड्यूटी एवं रोस्टर बनाते हुए सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति की जाये।

निरीक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगानंद पांडेय, उप जिलाधिकारी गोवर्धन कमलेश कुमार गोयल, डिप्टी कलेक्टर वैभव गुप्ता, दीपिका मेहर तथा छाता के निरीक्षण में उप जिलाधिकारी छाता स्वेता, डिप्टी कलेक्टर प्रीति जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी सहित अन्य सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

Tag: #nextindiatimes #election #campaign #up

Related Articles

Back to top button