गुड्डू मुस्लिम के मकान पर आज चलेगा बुलडोजर, उमेश पाल हत्याकांड में निभाया था ये रोल

प्रयागराज। प्रयागराज में बीजेपी नेता और वकील उमेश पाल की हत्या मामले में योगी सरकार का मशहूर बुलडोजर ऐक्शन शुरू हो गया है। सदन में माफियाओं को मिट्टी में मिला देने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐलान पर प्रशासन ने काम तेज कर दिया है। अतीक अहमद के करीबियों पर चुन-चुनकर कार्रवाई की जा रही है।

मामले में जफर अहमद के बाद अब गुड्डू मुस्लिम के मकान पर भी बुलडोजर चलेगा। प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। गुड्डू मुस्लिम का घर भी चकिया के कसारी-मसारी में है। खबर है कि गुड्डू के अलावा गुलाम मोहम्मद का भी घर गिराया जाना है। हत्याकांड के वक्त गुलाम मोहम्मद पास की एक दुकान में कुछ खरीदने के बहाने रुका था। जैसे ही हमलावरों ने उमेश पाल और उनके गनर्स पर फायरिंग शुरू की, वैसे ही गुलाम दुकान से निकल आया और खुद भी फायरिंग करने लगा। उसने ही उमेश पाल को दौड़ाकर गोली मारी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। दोनों ही आरोपी फरार हैं तो अब पीडीए उनके मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई करने वाली है। पीडीए के उपाध्यक्ष ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए दोनों ने मकान का निर्माण किया था। इस वजह से उनके घर ध्वस्त किए जाएंगे।

उमेश पाल की हत्या के बाद शूटर सीधे चकिया पहुंचे थे। यहां असद अपने घर चला गया। शाइस्ता से मिलने के बाद वह वहां से तुरंत ही निकल गया था। दो लोग चकिया के मुन्ना के घर में जबरन घुस गए। उन्होंने मुन्ना और परिवार वालों की कनपटी पर बंदूक लगा दी। वे रात भर मुन्ना के घर में ही रहे। सुबह मुन्ना के चचेरे भाई की बाइक लेकर भाग निकले। इसके बाद वे कहां गए, यह किसी को नहीं पता।

Tag: #nextindiatimes #prayagraj #murder #case #shooter #cctv #camera #police #uttarpradesh #bum #blast

Related Articles

Back to top button