रेप के आरोपी आसाराम के समर्थन में उतरा महिला उत्थान मंडल, की ये मांग…

इटावा। इटावा में शुक्रवार की दोपहर करीबन 1 बजे महिला उत्थान मंडल की कई महिला कार्यकर्ताओं ने मिलकर कचहरी परिसर में पहुंचकर आसाराम बापू की रिहाई की मांग की और प्रशासन से उन्हें जेल से बाहर निकलने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की और हंगामा काटा।
महिला उत्थान मंडल की सदस्य गीता यादव ने बताया कि हमारे आशाराम बापू जी बाहर आए लोगों का विकास हो, छोटे-छोटे बच्चे जो युवा वर्ग है कहां-कहां लवर के चक्कर में फंसे हैं ना, फूल देकर लव यू करते हैं उनका सत्यानाश हो रहा है, जिसे मेरे बापू जी जैसे ही उनका कल्याण कर पाएंगे। इसलिए हाथ जोड़कर प्रार्थना है जो पद पर बैठे हुए भगवान की कृपा से इसलिए थोड़ा कष्ट करें मेरे बाबू को बाहर लाए।
महिला उत्थान मंडल की जिला अध्यक्ष रेखा यादव ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा है कि उनके बापू की उम्र भी बहुत हो चुकी और अब उनकी तबीयत भी सही नहीं रहती है। वही उन्हें 10 वर्षों से जेल में रखा गया है। अब उन्हें बाहर निकाला जाए जिससे कि देश और लोगों का भला हो सके। आसाराम बापू संत है और उनको इस तरीके से झूठा आरोप में फंसा कर उन्हें जेल में रखा गया है। यह निंदनीय है। उन्हें अब रिहा कर दिया जाए। उन्होंने राष्ट्र के लिए कई अच्छे काम किए हैं। हम साधकों और हमारे भाइयों बहनों को बड़ा कष्ट है पर अब हम चाहते हैं कि हमारे गुरुदेव को जल्द से जल्द रिहा किया जाए।
आपको बता दें आसाराम बलात्कार के एक दूसरे मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। इस समय वो जोधपुर की जेल में ही बंद है। वैसे इससे पहले भी जब कभी आसाराम की तरफ से कोर्ट से राहत की उम्मीद लगाई गई है, उसे झटका लगा है। पिछले साल नवंबर में भी सुप्रीम कोर्ट में आसाराम की एक जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी। उस समय आसाराम ने कहा था कि बढ़ती उम्र और खराब तबीयत की वजह से उसे जमानत मिलनी चाहिए, लेकिन कोर्ट ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ऐसा नहीं किया था।
(रिपोर्ट- रोहित सिंह चौहान, इटावा)
Tag: #nextindiatimes #rape #case #asarambapu #mahilautthansamiti #court #lifeimprisonment #police