राजभवन में शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदशर्नी में लखनऊ नगर निगम को मिला ये पुरस्कार

लखनऊ। राजभवन में आयोजित चार दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2023 का समापन सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार वितरण में सर्वाधिक पुरस्कार राजभवन उद्यान को मिले। 10 ट्रॉफी के साथ 180 अंक प्राप्त कर सिरमौर रहा।
वहीँ दूसरी तरफ लखनऊ के राजभवन में आयोजित प्रादेशिक शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदशर्नी के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में नगर निगम को विभिन्न श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुए। आपको बता दें दिनांक 17 से 20 फरवरी, 2023 तक लखनऊ के राजभवन में प्रादेशिक शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदशर्नी के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी जिनमें नगर निगम लखनऊ द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रदशर्नी के अंतर्गत आयोजित की गयी प्रतियोगिताओं के विभिन्न श्रेणियों के परिणाम कल घोषित किए गए जिसमें लखनऊ नगर निगम को 4 श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।

दस हजार वर्गमीटर तक के क्षेत्रफल के पार्क की श्रेणी में नगर निगम लखनऊ के 1/19 विपुल खण्ड, गोमती नगर स्थित पार्क को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। छः हजार वर्गमीटर तक के क्षेत्रफल के पार्क की श्रेणी में नगर निगम लखनऊ के सेक्टर-12 इंदिरा नगर स्थित मधुवन पार्क को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। चार हजार वर्गमीटर तक के क्षेत्रफल के पार्क की श्रेणी में नगर निगम लखनऊ के लालबाग स्थित झण्डी पार्क को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। दो हजार वर्गमीटर तक के क्षेत्रफल के पार्क की श्रेणी में नगर निगम लखनऊ के सेक्टर-सी इंदिरानगर स्थित महुआ पार्क को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
माली वर्ग में विभिन्न श्रेणियों में 5 पुरस्कार व शील्ड प्रदान की गयी। मौसमी फूलो के कट फ्लावर शो में नगर निगम लखनऊ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उपरोक्त पुरस्कारो को राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त के ओर से अपर नगर आयुक्त अवनीन्द्र कुमार द्वारा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से प्राप्त किया गया।

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि एक बार अनुपम खेर आए थे और पूरा राजभवन देखने के बाद उन्होंने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया। अभिनेता ने बताया था कि वे साइकिल से होकर जब यहां से गुजरते तो उनके मन में ये ख्वाब पलने लगता था कि राजभवन देखूं अंदर से जाकर। राज्यपाल ने कहा कि हाल ही में ‘इन्वेस्टर्स समिट‘ के दौरान उत्तर प्रदेश आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने न केवल राजभवन की वाटिकाओं की प्रशंसा की बल्कि वे अपने साथ इनके फोटो एवं वीडियो फुटेज भी ले गईं।
(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ )
Tag: #nextindiatimes #governor #competition #rajbhawan #summit #plants #flowers #anandibenpatel #nagarnigam #lucknow