इधर धरना दे रहे थे बिजलीकर्मी उधर दो किलोमीटर तक बिजली का तार ले उड़े चोर

फतेहपुर। इधर सूबे में एक तरफ बिजलीकर्मियों की हड़ताल चल रही थी उधर दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में चोरों ने बिजली तार की चोरी को अंजाम दे दिया। चोरों ने बबई उपकेंद्र को जाने वाले 33 हज केवी लाइन के आठ स्पेन की एसीएसआर डॉग कंडक्टर के दो किमी तार को पार कर दिया।

बिजली कर्मियों की हड़ताल के दौरान जब विभागों सहित प्रशासन के हाथों में आपूर्ति थी तभी सब स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था में चोरों ने सेंध मारी कर दी। विभागीय हड़ताल के दौरान जिले के बबई उपकेंद्र पर एक विभाग के अवर अभियंता की बतौर तकनीकी सहायक के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी। एक्सईएन आरके वर्मा ने बताया कि हड़ताल के दौरान जिले विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के तहत आने वाले 132 केवी परिषण केंद्र जहानाबाद से पोषित बबई उपकेंद्र की 33 केवी लाइन के करीब आठ स्पेन की एसीएसआर डॉग कंडक्टर की दो किलोमीटर ता चोरों ने पार कर दी। जिससे बबई उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

यह भी पढ़ें –यूपी में बिजली कर्मियों ने समाप्त की हड़ताल, जानिए क्या निकला वार्ता का नतीजा

आगे उन्होंने बताया कि जेई बंशीधर द्वारा जहानाबाद थाने में मामले की तहरीर दी गई है। वहीं विभागीय कर्मियों द्वारा तार के लिए स्टीमेट बनाया जा रहा है। तार मिलने पर बबई उपकेंद्र का काम पूरा कराया जाएगा। इस दौरान इस उपकेंद्र से पोषित होने वाले बाबूपुर, आजमपुर गढ़वा, बकियापुर फीडर की लाइन तार मिलने व लाइन दुरुस्त करने तक बाधित रहेगी।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल रविवार दोपहर करीब तीन बजे खत्म हो गई। सभी बिजली कर्मी काम पर लौट गए हैं। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। ऊर्जा मंत्री ने कर्मचारियों पर लगे एस्मा सहित सभी तरह के मुकदमे हटाने और निलंबन वापस लेने के निर्देश दिए हैं। बर्खास्त संविदाकर्मियों को भी काम पर लेने का निर्देश दिया है।

Tag: #nextindiatimes #uttarpradesh #up #electricity #workers #strke #theft #fatehpur #district #thieves #wire

Related Articles

Back to top button