पुलिस को देख कार छोड़कर भागा युवक, कार में मिला सामान और कार पुलिस ने की जब्त

कार में अवैध शराब ले जाने की सूचना मिलने पर तलाशी के लिए कार को रुकवाते ही एक युवक पुलिस को देख कार से उतरकर भाग निकला। तीस हजार कीमत की शराब कार में रखी मिली। शराब सहित कार को जब्त किया।
आलोट थाना प्रभारी बी. एल. भाभर को मुखबिर से कार में अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही भाभर की टीम कार्रवाई के लिए बड़ौद नाके के आगे बड़ौद रोड पर पहुंची कि सफेद रंग की कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को जैसे ही रुकवाने के लिए इशारे किया। कार रुकते उसके पहले ही सवार एक युवक पुलिस को देख उतरकर मौके से फरार हो गया। हालांकि एक युवक पुलिस की पकड़ में आ गया।

तलाशी दौरान कार से चार सौ अस्सी क्वार्टर जब्त किए। जब्त शराब तीस हजार कीमत की बताई जा रही है। पुलिस ने शराब के साथ कार को भी जब्त की। पकड़ाए युवक से पूछताछ में उसने शराब शराब लाने के संबंध में एक अन्य का नाम बताया। जिस पर पुलिस से पुलिस ने इस मामले में कथित युवकों के खिलाफ आबकारी एक्ट में अपराध कायम किया है।
इसके अलावा एक अन्य युवक जिले की रिंगनोद पुलिस की पकड़ में आया है। वह धतरावदा मेहंदी रोड से शराब लेकर जा रहा था कि पुलिस ने धर लिया। देशी मदिरा प्लेन के बीस क्वार्टर जब्त किए। जावरा शहर पुलिस ने भी अर्जुन नामक युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है। उसे शीतला माता गली जावरा से शराब ले जाते पकड़ा। इसके पास से 22 क्वार्टर देशी प्लेन के जब्त किए। इसके अलावा सरवन पुलिस ने खोरी गांव में वाली फंटे से एक युवक को शराब ले जाते रंगेहाथ पकड़ा। पकड़ाया युवक वाली का ही विनोद है। इसके पास से 24 क्वार्टर मिरिण्डा कंपनी के जब्त कर 34 आबकारी एक्ट में अपराध कायम किया है।
Rashtriya News |