ट्रॉली की भिडंत में युवक की मौत

डोसीगांव में पेट्रोल पंप के सामने ट्रॉली और लोडिंग ऑटो रिक्शा की भिडंत में थावरिया बाजार के युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया।
मृतक भावेश पिता मनोज (22) निवासी थावरिया बाजार है। जबकि लक्ष्मीनगर का रहने वाला साथी युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने किशोर किशनलाल शर्मा की रिपोर्ट पर ट्रॉली के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

फरियादी के मुताबिक टेलर चालक ने डोसीगांव रोड पर पेट्रोल पंप के सामने वाहन को रोड किनारे खड़ा कर रखा जिससे दुर्घटना होने पर उसके साथी भावेश की मौत हो गई। बताते है कि हादसे में मृत भावेश किशनलाल के साथ लोडिंग ऑटो रिक्शा में सामान लेकर आलोट गए थे। सामान खाली कर वापस रतलाम लौट रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Rashtriya News |