कानपुर में हनी ट्रैप का शिकार हुए युवक ने उठाया ऐसा कदम कि खड़े हो जायेंगे रोंगटे

कानपुर। नौबस्ता का एक युवक हनी ट्रैप का शिकार हो गया। पीड़ित युवक ने तीन लाख रुपये गवां दिए। ठगों ने इतना प्रताड़ित किया कि उसने आत्महत्या का प्रयास किया। घर में प्रकरण की जानकारी होने के बाद नौबस्ता थाने में ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

नौबस्ता निवासी युवक की तहरीर के अनुसार अप्रैल माह में उनके पास एक महिला के नाम से फेसबुक पर दोस्ती का प्रस्ताव आया। उसने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। धीरे-धीरे मैसेंजर पर बातचीत होने लगी। इस बीच महिला ने उसका व्हाट्सएप नंबर लेकर वीडियो काल की। वीडियो काल के दौरान महिला की तरफ से अश्लील वीडियो चल रहा था। उसने धोखे से मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड कर ली। 24 अप्रैल को महिला की ओर से उसका आपत्तिजनक वीडियो उसके मोबाइल पर भेजकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपये की मांग की गई।

लोकलाज के डर से उसने पैसे देने शुरू कर दिए। जब पैसे नहीं बचे तो उसने महिला का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। दो दिनों बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच के नाम से फोन किया गया और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। इसके बाद यूट्यूब से वीडियो डिलीट करने के नाम पर उनसे रुपये ठगे गए। आरोपी द्वारा उनसे करीब तीन लाख रुपये हड़पे गए।

इसके बाद भी लगातार ब्लैकमेल करते रहे। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन घरवालों ने बचा लिया। इसके बाद ही वह थाने पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।

Tag: #nextindiatimes #crime #honeytrap #kanpur #cyberfraud

Related Articles

Back to top button