अतीक की पत्नी पर 25 हजार का इनाम घोषित, शूटर के साथ देखी गई थी शाइस्ता

प्रयागराज। उमेश पाल मर्डर केस में नामजद बदमाश अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को इनामी घोषित किया गया है। पुलिस ने उनके सिर पर 25 हजार का इनाम रखा है। बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या से ठीक पांच दिन पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें शाइस्ता को शूटर साबिर के साथ देखा जा सकता है। बता दें कि साबिर भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

प्रयागराज पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में वो ढाई लाख के इनामी बदमाश साबिर करे साथ देखी जा सकती हैं। इसके साथ ही फुटेज में अतीक का करीबी सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बली भी नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज 19 फरवरी शाम के समय की है। बताया जा रहा है कि 19 फरवरी को शाइस्ता धूमनगंज इलाके के नीवां गांव आईं थीं। यह वही गांव है जहां का बली रहने वाला है। इस फुटेज में अतीक का मुनीम भी नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें –अतीक से पूछताछ के लिए साबरमती जेल रवाना हुई यूपी STF

बताया जा रहा है कि यह सीसीटीवी फुटेज 19 फरवरी का है। 19 फरवरी की रात 8:57 बजे शाइस्ता परवीन अतीक गैंग के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर नीवा, धूमनगंज पहुंची थी।.शूटर बल्ली का नाम भी बाहुबली अतीक अहमद गैंग के लिस्ट में शामिल है। बल्ली धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवा गांव का रहने वाला है। पुलिस टीमें अब इस सीसी टीवी फुटेज के जरिए यह टोह लेने में जुटी है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन बल्ली के घर किस लिए गई थी। क्या उस दिन शूटआउट को लेकर कोई योजना बल्ली के घर पर भी बनी थी। क्या इस शूट आउट में बल्ली के साथ साथ अतीक के एकाउंटेंट असाद की भी कोई भूमिका है? क्या जिन सात शूटरों की तस्वीरे सामने नहीं आई हैं, उनमें बल्ली और असाद भी शामिल थे?

शाइस्ता परवीन के साथ बॉडीगार्ड की तरह चल रहे साबिर की खोज और तेज हो गई है। क्योंकि इस शूटआउट में शामिल रहने से पहले क्या तैयारी थी, शाइस्ता परवीन की क्या भूमिका थी, इसका भी राज साबिर ही उगलेगा। बता दें कि उमेश पाल शूटआउट कांड में कुल 13 शूटर्स के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। 6 शूटर्स की तस्वीरें सामने आई थी। जबकि 7 शूटर्स बैकअप में थे। घटना के बाद से नीवां का बल्ली उर्फ सुधांशु और असाद फरार है।

पुलिस और एसटीएफ की टीमें इनकी तलाश में जुटी है। सूत्रों की माने तो फरार असाद माफिया अतीक का एकाउंटेंट है। वह बल्ली के साथ मिलकर अतीक की प्रॉपर्टी का पूरा काम देखता है। अतीक ने असाद और बल्ली की पत्नी के नाम बेनामी संपत्ति करवा रखी है। चकिया में शूटर बल्ली की पत्नी के नाम पर बेशकीमती जमीन और मकान है। जिसे पुलिस और प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ढूंढ निकाला है।

Tag: #nextindiatimes #atiqueahmed #cctv #shooter #umeshpal #murder #case #prayagraj #property #dispute #up

Related Articles

Back to top button