आज भी हंगामे की भेंट चढ़ी संसद, कल सुबह तक के लिए स्‍थगित हुईं दोनों सदन

नई दिल्ली। हंगामे के चलते राज्‍यसभा और लोकसभा दोनों की कार्यवाही बार-बार के व्‍यवधान के बाद मंगलवार सुबह तक के लिए स्‍थगित करनी पड़ी है। भाजपा लगातार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लंदन में दिए गए उनके बयान के लिए माफी की मांग पर अड़ी है।

इधर, कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां भी विभिन्‍न मुद्दों को लेकर हंगामा कर रही हैं। बता दें कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में सदन की कार्यवाही पिछले कई दिनों से हंगामे की भेंट चढ़ती रही है। लंदन में दिए गए राहुल गांधी के बयान और अडानी मसले में जेपीसी गठन को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तकरार एवं गतिरोध की वजह से लगातार छठे दिन भी संसद में कोई कामकाज नहीं हो पाया। हंगामे के कारण सोमवार को भी संसद के दोनों सदनों – लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। आपको बता दें कि, इन्ही मसलों पर हंगामे के कारण पिछले सप्ताह भी दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई थी।

सोमवार को भी सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोक सभा में दोनों पक्षों की तरफ से हंगामा शुरू हो गया। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को बात कर संसद चलने देने का रास्ता भी निकालने की गुजारिश की। वे लगातार प्रश्नकाल चलने देने की अपील करते रहे लेकिन हंगामा लगातार जारी रहने पर उन्होंने लोक सभा की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

आपको बता दें बजट सत्र खत्‍म होने में अब बस दो सप्‍ताह का समय रह गया है। बजट सत्र 6 अप्रैल को समाप्‍त होने जा रहा है। केंद्र सरकार को बजट पारित कराना है। नियमानुसार, केंद्रीय बजट को वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले, यानी 31 मार्च 2023 से पहले संसद के दोनों सदनों में पारित कराना होगा। ऐसे में सरकार इस सप्ताह कोशिश कर सकती है कि बजट क्लीयरेंस की प्रक्रिया शुरू की जाए।

Tag: #nextindiatimes #budget #session #parliament #loksabha #rahulgandhi #politics #newdelhi #government

Related Articles

Back to top button