फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

मुंबई। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है। दरअसल याचिकाकर्ताओं ने फिल्म पर रोक की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि कोर्ट ने कहा कि हर मामले के उपाय के तौर पर सुप्रीम कोर्ट का रुख नहीं किया जा सकता।
इसी के साथ कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई से इनकार कर दिया और याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट जाने को कहा। चीफ जस्टिस ने मामले को हाईकोर्ट को भेज दिया है। इस फिल्म की रिलीज 5 मई यानी शुक्रवार को होने वाली है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई करने के लिए कहा है। हालाँकि इस फिल्म का टीजर नवंबर 2022 में लांच हुआ था। टीजर में दावा किया गया था कि केरल की 32 हजार हिंदू और ईसाई महिलाओं ने इस्लाम धर्म कबूल किया।
इसके बाद इन्हें सीरिया ले जाकर आतंकी संगठन में शामिल करवाया गया। अदा शर्मा फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया है, जो केरल के एक हिंदू परिवार की लड़की है। जिसका धर्म परिवर्तन करवाया गया और फिर उसका नाम पड़ा फातिमा। सनशाइन पिक्चर्स ने ट्रेलर को भी टीजर की तरह ही यूट्यूब पर पोस्ट किया। लेकिन, इसमें एक बेहद चौंकाने वाली बात देखने को मिली। ट्रेलर के डिस्क्रिप्शन में वो दावा नहीं किया गया है जो टीजर के डिस्क्रिप्शन में किया गया था। ट्रेलर के डिस्क्रिप्शन में 32 हजार महिलाओं का आंकड़ा नहीं दिया गया है। इसमें महज तीन लड़कियों की कहानी दिखाने का दावा किया गया है।
बता दें, फिल्म के मुताबिक उन लडकियों की कहानी है जो नर्स बनना चाहती थी… लेकिन ISIS की आतंकी बन गई। हाल ही मे फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ‘द केरला स्टोरी’ के ट्रेलर में ब्रेन वॉश, लव जिहाद, हिजाब और आईएसआईएस जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
Tag: #nextindiatimes #film #thekeralastory #supremecourt