सलमान के बॉडीगार्ड ने दिया धक्का तो विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी, कहा ये…

नई दिल्ली। सलमान खान आईफा अवॉर्ड्स 2023 के लिए अबू धाबी में मौजूद हैं। लेकिन वहां से वायरल हुए उनके एक वीडियो ने उन्हें विवादों में ला दिया था। दरअसल, सलमान खान का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनके बॉडीगार्ड्स विक्की कौशल को धक्का देते नजर आए थे। इस वीडियो के लिए सलमान खान जमकर ट्रोल हुए थे।
यह भी पढ़ें-आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी पर छलका पहली पत्नी का दर्द, कहा ये…
हालांकि विवाद बढ़ने के बाद सलमान खान ने ग्रीन कार्पेट पर विक्की कौशल को गले भी लगाया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। साथ ही विक्की कौशल ने भी मामले पर चुप्पी तोड़ी है। इस बारे में बात करते हुए विक्की कौशल ने कहा, “कई बार बातें बहुत बढ़ जाती हैं। जैसे इस बार चीजों को लेकर फिजूल की बातें हो रही हैं। लेकिन वीडियो में जैसा दिख रहा है, वैसा कुछ है नहीं। इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं बनता है।”
इस इंटरव्यू के अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आईफा के रेड कार्पेट पर विक्की कौशल से सलमान खान मिलते हुए दिख रहे हैं। वहीं उन्हें गले लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस भी दोनों स्टार्स के लिए अपना प्यार जताते हुए नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें विक्की कौशल अपने फैंस के साथ सेल्फी ले रहे थे। तभी सलमान खान की एंट्री होती है। वहीं जब विक्की, सलमान का अभिवादन करने के लिए उनके पास जाने की कोशिश करते हैं तो सुरक्षाकर्मियों उन्हें धक्का देते हुए नजर आते हैं। इस वीडियो ने काई फैंस को नाराज कर दिया था।
Tag: #nextindiatimes #salmankhan #vickykaushal #viralvideo