भूख प्यास से तड़पकर अतीक के दूसरे कुत्ते की भी मौत, 4 की हालत बिगड़ी

प्रयागराज। प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद और उसके परिवार पर पुलिस की सख्ती जारी है। इस सख्ती का असर अब अतीक अहमद के पालतू जानवरों पर भी पड़ रहा है। अतीक अहमद के साथियों और रिश्तेदारों ने भी उसके परिवार से दूरी बना ली है। इसके बाद से अतीक के चकिया स्थित आवास पर बंद विदेशी नस्ल के कुत्ते भूख-प्यास से तड़प रहे है।
अतीक अहमद के पसंदीदा डॉगी ब्रूनो की मौत के बाद अब उनके एक और कुत्ते ‘टाइगर’ की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इन्हें कई दिन से खाना-पानी तक नहीं मिला है। शुरुआती दौर में पीडीए ने अतीक के पुश्तैनी मकान को जमींदोज किया था। उसके बाद कुत्ते उसी जमींदोज हुए मकान के अंदर लोहे से बनाए गए एक कमरे में रह रहे हैं। उनको खाना पानी देने के लिए नौकर चाकर रखे गए थे। परिवार के कुछ लोग भी आकर खाना-पानी देते थे, लेकिन उमेश पाल शूटआउट कांड के बाद अतीक व उसके परिवार का नाम सामने आने के बाद पुलिस की सख्ती शुरू हुई तो सभी फरार हो गए। नौकर चाकर तक पुलिस पूछताछ से बचने के लिए फरार हो गए। इसके बाद से इन कुत्तों को खाना-पानी तक देने वाला कोई नहीं है।
आपको बता दें अतीक अहमद को विदेशी नस्ल के कुत्तों का शौक रहा है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक का चकिया आवास बंद पड़ा है और परिवार के लोग फरार है। ऐसे में पांचों कुत्तों को कई दिन से खाना नहीं मिला। इसी के चलते गुरुवार को ब्रूनो की भी मौत हो गई थी। वहीं अन्य कुत्तों की हालत भी खराब बताई जा रही है।
Tag: #nextindiatimes #dog #bruno #tiger #atiqueahmed #chakiya #house #death #breed #umeshpal #murder #case