बदमाशों ने कमरे का ताला चटकाया
जंगल में मंदिर के पास बने कमरे का ताला चटका दिया। अज्ञात व्यक्ति कमरे से सामान चुरा ले गया।

पुलिस थाना बिलपांक ने घनश्याम हीरादास बैरागी (60) निवासी लुनेरा की रिपोर्ट पर ज्ञात के खिलाफ अपराध कायम किया है। पुलिस के मुताबिक 8 मई की देररात को लुनेरा में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास जंगल में बने कमरे का अज्ञात व्यक्ति ताला चटकाकर कमरे में घुस गया और वहां रखा स्टार्टर सहित मंदिर का इलेक्ट्रानिक घडियाल चुरा ले गया।
Rashtriya News |