कानपुर के करौली बाबा के चमत्कार पर उठाया सवाल तो डॉक्टर की हुई पिटाई, देखें वायरल वीडियो

कानपुर। मध्य प्रदेश के बागेश्वर सरकार का नाम तो फिलहाल चर्चा में था ही लेकिन अब उन्हें टक्कर देने के लिए नया नाम भी मैदान में आ गया है। इस समय एक नए बाबा की चर्चा जोरों पर है और वो है कानपुर का संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा।

असलाहधारी बाउंसरों की सुरक्षा में चलने वाले भदौरिया पर नोएडा के डॉक्टर पर जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। बाबा की इस करतूत की पोल खोलने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। दरअसल हुआ कुछ यूं था की डॉक्टर साहब बाबा का चमत्कार देखने नोएडा से कानपुर चले आये थे और यहां उन्होंने आत्मा निकलने वाला चमत्कार न होने पर बाबा पर सवाल खड़े कर दिए। बस फिर क्या था बाबाजी को ये बात इतनी अखर गयी की उनके इशारे पर डॉक्टर की कमरे में बंदकर जमकर पिटाई की गयी।

हालाँकि शिकायत पर बाबा भदौरिया ने डॉक्टर से मुलाक़ात न होने का दावा किया और मारपीट के आरोप को नकार दिया लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद बाबाजी की सच्चाई से पर्दा उठ गया और उन पर एफआईआर दर्ज हो गयी। नोएडा में रहने वाले डॉक्टर सिद्धार्थ की तहरीर पर यह एफआईआर दर्ज हुई है। उनका आरोप है कि परिवार के साथ आश्रम में मारपीट की गई। आश्रम में बाबा के सामने जब वह गए तो उन्होंने कहा कि उसके ऊपर बाबा के चमत्कार का कोई असर नहीं हो रहा है। इससे बाबा भड़क गए। उनके समर्थकों ने कमरे में खींचकर पीटा। फिर आश्रम के बाहर भगा दिया।

यह भी पढ़ें-बाबा बागेश्वर पर बनेगी फिल्म, फिल्म मेकर अभय प्रताप सिंह ने किया ऐलान

यह पूरा मामला 22 फरवरी का है। करीब एक महीने बाद इस मामले में शिकायत दर्ज़ हुई है। वहीं, बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने डॉक्टर के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए उन पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। 2 मिनट 20 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह इस घटना से जुड़ा है। इसमें डॉक्टर, बाबा से कह रहे हैं कि मैं देखना चाहता हूं कि आत्मा कैसे निकलती है। यह लाइव चल रहा है। मैं आपकी शक्तियां देखना चाहता हूं। आपका चमत्कार देखना चाहता हूं। इस पर बाबा भड़क गए। कहने लगे कि चैलेंज कर रहे हो। इस पर डॉक्टर कहते हैं कि हां, चैलेंज कर रहा हूं। फिर बाबा ने कहा कि उनसे जाकर पूछिए जिनकी निकली है।

डॉ. सिद्धार्थ के मुताबिक, घटना के बाद बिधनू थाना पुलिस से संपर्क किया और शिकायत की। चौकी,थाना,एसीपी और डीसीपी के यहां करने के लिए चक्कर काटे, लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज हो सकी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अफसरों की मदद से मामले में रिपोर्ट दर्ज हो सकी है। बाबा संतोष सिंह भदौरिया उर्फ बाबा करौली सरकार और उनके समर्थकों के खिलाफ सिर पर लोहे की रॉड से हमला करके सिर फोड़ देना, जान से मारने की धमकी देना और मारपीट करने की धारा में एफआईआर दर्ज की है। एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर पर एफआईआर हुई है। जांच की जा रही है।

यहां देखें वायरल वीडियो…

Tag: #nextindiatimes #kanpur #karolibaba #fir #doctor #viral #video #uttarpradesh #police #noida

Related Articles

Back to top button