उमेश पाल हत्याकांड के 5 आरोपियों पर घोषित इनाम की राशि हुई दोगुनी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर इनामी राशि बढ़ाकर दोगुनी कर दी है। इस मामले में गैंगस्टर और पूर्व सांसद अतीक अहमद का बेटा असद भी आरोपी है और वह फिलहाल फरार है। असद समेत पांच लोगों के बारे में सूचना देने वाले के लिए इनाम की राशि सोमवार को दोगुनी करके पांच-पांच लाख रुपये कर दी गई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या में शामिल पांच लोगों की गिरफ्तारी या सूचना देने पर इनाम की राशि ढाई-ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच-पांच लाख रुपये कर दी गई है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत के आधार पर धूमनगंज थाने में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इससे पहले भी यूपी पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए इनाम की राशि बढ़ाई थी। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी। यूपी पुलिस ने कहा था, ‘यूपी के डीजीपी द्वारा प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को घटित आपराधिक घटना में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने या उनकी गिरफ्तारी के बारे में सूचना देने पर प्रति अभियुक्त 2,50,000/- रुपए पुरस्कार की घोषणा की गई है। यूपी पुलिस की कई टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।’ इस मामले में जिन अभियुक्तों की पुलिस को तलाश है, उनमें अरमान पुत्र शमीम, असद पुत्र अतीक अहमद, गुलाम पुत्र मकसूदन, गुड्डू मुस्लिम पुत्र शफीक और साबिर पुत्र नसीम शामिल हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार (13 मार्च, 2023) को बताया कि असद के अलावा अन्य चार आरोपी अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके पुलिस सुरक्षा कर्मी संदीप निषाद की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूर्व सांसद अतीक अहमद राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है और गुजरात की जेल में बंद है।
Tag: #nextindatimes #officer #umeshpal #murder #case #police #arrest #mla #atiqueahemad #reward