अवैध कब्जे की खुली पोल तो बौखला उठे भूमाफिया, दे डाली ये धमकी

प्रयागराज। नगर पंचायत शंकरगढ़ में लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जा करने की पोल का मीडिया में खुलासा हुआ तो बौखलाकर सांसद के दुलारे गिरोह ने प्रशासनिक अधिकारियों के आदर्शों को ही फर्जी बताना शुरू कर दिया। गिरोह के खास गुर्गे ने अपने झूठे बयान की वीडियो बनाकर कतिपय चाटुकार तथाकथित मीडिया कर्मियों के माध्यम से सोशल प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया।
वीडियो क्लिप में 20 मार्च 23 को मंडलायुक्त द्वारा जारी कार्यवाही करने के आदेश को ही फर्जी बताकर चुनौती दे डाली। गिरोह इस कदर हावी है कि वो राजा शंकरगढ़ के पुत्री के नाम जमीन को फर्जी बैनामा व एग्रीमेंट कराकर कब्जा कर लिया। इस मनबढ़ गिरोह के विरुद्ध उप जिलाधिकारी न्यायालय में 116 का मुकदमा चल रहा है। गिरोह ने सरकारी भूमि और राजा शंकरगढ़ के गाटा संख्या 270 व 272 पर कब्जा किया है।
यही नहीं गिरोह ने 87 गाटा संख्या में फर्जी बैनामा करा दिया है। गिरोह की ज्यादती से परेशान पीड़ित चुन्नू पंडित की संतानों से असलहे के जोर पर फर्जी गवाही दिलाई गई है। स्वयं चुन्नू पंडित ने पूरे होशो-हवास में यह जानकारी दी है। गिरोह के गुर्गों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 74/2000 शंकरगढ़ थाने में दर्ज किया गया था। जिसे अनैतिक दबाव व राजनैतिक तरीके से अंतिम रिपोर्ट लगाकर खत्म करा दिया गया।
पीड़ित चुन्नू पंडित ने गिरोह के विरुद्ध प्रधानमंत्री कार्यालय तक प्रार्थना पत्र देकर अपनी गुहार लगाई है। वायरल किए गए वीडियो क्लिप में चंद्रमणि त्रिपाठी, अंकित केसरवानी व प्रवीण मिश्रा को भूमाफिया बताया गया है। जबकि इनके खिलाफ सम्बंधित थाने में भूमि सम्बन्धी वाद विवाद या वाद दायर नहीं है।
(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ )
Tag: #nextindiatimes #landmafia #prayagraj