होली पर सज गए बाजार, तिरंगा- बेलन…बच्चों ही नहीं बड़ों को भी लुभा रहीं ये पिचकारियां

डेस्क। आठ मार्च को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। रंगों के त्योहार होली के लिए बाजार सज गए हैं। शहर के साथ कस्बों के बाजारों में पिचकारी और रंग खरीदने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। बाजार में जहां बच्चे टैंक वाली पिचकारी, गन, मोटू, पतलू व शिवा की पिचकारियों को पसंद कर रहे हैं, वहीं युवा बड़े साइज की पिचकारियां खरीदा रहे हैं।

यह भी पढ़ें –अपने प्रेमी के लिए तैयार हो गयी थी प्रह्लाद को जलाने के लिए होलिका, वरना वो भी नहीं चाहती थी कि…

इसके साथ युवा हर्बल रंगों की खरीद को अधिक महत्व दे रहे हैं। सामान्य रंगों के दाम कम होने के बावजूद उनकी खरीदारी कम है। मार्केट में बच्चों के लिए पिचकारियों में छोटा भीम, डोरेमोन, बैनटेंन, मोटू-पतलू, टैंक, गन, स्प्रे और शिवा की पिचकारियों की मांग ज्यादा है। पिचकारियों में 40 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के भाव की पिचकारियां उपलब्ध हैं।

एक दुकानदार ने बताया कि हाथों में रंग मलकर किसी के चेहरे पर लगाने वाले कलर पूरी तरह केमिकल पर आधारित होते हैं। इन्हें पानी में घोलकर किसी के ऊपर फैंक भी सकते हैं। इसका अधिकतर प्रोडक्शन गुजरात में होता है। केमिकल रंगों को इस तरह बनाया जाता है, जिससे त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचे। होलसेल में रंग 300 से 400 रुपये किलो और गुलाल 90 से 100 रुपये किलो बिक रहा है।

यह भी पढ़ें –होली को लेकर कंफ्यूजन, यहां जानिए किस दिन जलेगी होलिका और कब खेला जाएगा रंग

पीएम मोदी के आह्वान से प्रेरित ‘तिरंगा पिचकारी’ :

बाजार में प्लास्टिक की पिचकारियों की भी खूब सेल हो रही है। इस बार पिचकारियों में भी नए और आकर्षक डिजाइन आए हैं। 15 अगस्त पर ‘हर घर तिरंगा’ फहराने का आह्वान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसका असर होली पर दिख रहा है। मार्केट में तिरंगी पिचकारी अपना ध्यान खींच रही हैं। खास तौर से छोटे बच्चों को केसरिया, सफेद और हरे रंग की पिचकारी चाहिए।

अरे ! ये तो बेलन है… :

इस बार बेलन के शेप में पिचकारी आ गई है। यही नहीं, मार्केट में सिगरेट शेप में भी पिचकारी आ गई है। लाहौरी गेट के पिचकारी विक्रेता पप्पू गुप्ता बताते हैं कि दूसरे शहरों से थोक माल खरीदने आने वाले नई वैरायटी मांग रहे हैं। चार नाल की पिचकारी भी छोटे बच्चों को भा रही है। इसमें चार धाराएं एक साथ निकलती हैं, जो देखने में खूबसूरत लगती हैं। टैंक पिचकारी कई डिजाइन में है। गिटार पिचकारी भी लोगों को चाहिए। मार्केट में 15 रुपये से 280 रुपये तक की पिचकारी उपलब्ध है। अब लोहे और स्टील की पिचकारी कोई नहीं बेच रहा है।

Tag: #nextindiatimes #holi #festival #celebration #pichkari #color #herbalcolor #market #shopkeepers

Related Articles

Back to top button