एडवांस बुकिंग में ‘द केरला स्टोरी’ ने मारी बाजी, PM मोदी ने चुनावी सभा में किया जिक्र

मुंबई। फिल्म द केरल स्टोरी भारी विरोध के बावजूद आज रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को धमाकेदार ओपनिंग मिली है। इसका अंदाजा बॉक्स आफिस पर टिकट बिक्री के आंकड़े से लगाया जा सकता है। बता दें फिल्म की रिलीज से पहले ही 32,000 टिकट बिक गए थे।
आज सुबह 4 बजे तक, ‘द केरला स्टोरी’ ने कुल मिलाकर पहले दिन के लिए 60 हजार टिकट बेच लिए थे जिसकी कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये होगी। इस ट्रेंड के हिसाब से, पहले दिन की कमाई छह से सात करोड़ रुपये हो सकती है। बता दें कि ये एक बहुत अच्छा नंबर है और इसका पैटर्न ‘द कश्मीर फाइल्स’ से मेल खाता है जिसने पहले दिन में 3.5 करोड़ रुपये की कमाई के बाद वर्ल्डवाइड 340 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की एक चुनावी सभा में फिल्म ‘केरल स्टोरी’ का जिक्र किया है। बेल्लारी में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘फिल्म केरल में आतंकी साजिश का खुलासा करती है।’ पीएम ने कहा, “फिल्म आतंकवाद का सच दिखाती है। कांग्रेस आतंकवाद का खुलासा करने वाली फिल्म का विरोध कर रही है।”
बता दें सुप्रीम कोर्ट के बाद केरल हाईकोर्ट ने फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।
Tag: #nextindiatimes #thekeralastory #pmmodi #ticket