कानपुर में कल खेली जाएगी ऐतिहासिक गंगा मेला होली

कानपुर। शहर में ऐतिहासिक होली गंगा मेला 13 मार्च 2023 को मनाया जाएगा। शाम को सरसैया घाट पर होली गंगा मेला का आयोजन किया जाता है। जिसके लिए जिलाधिकारी कानपुर में व्यवस्थाओं को लेकर सरसैया घाट पहुंचकर निरीक्षण किया। कानपुर का होली गंगा मेला 70 साल पुराना है।
यहां गंगा मेला के दिन सरसैया घाट से लेकर चेतना चौराहे तक करीब 250 सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों के कैंप लगाए जाते हैं। इन कैंपों पर आकर शहर के लोग और शहर के गणमान्य व प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि से लेकर आम शहरी होली मिलन में शामिल होते हैं।
8 से 10 हजार लोग रहते हैं मौजूद:
एक साथ इस मेले में तकरीबन 8 से 10 हज़ार लोग मौजूद रहते हैं। सोमवार को होने वाले इस मेले की व्यवस्थाओं को परखने के लिए जिलाधिकारी ने शनिवार को निरीक्षण किया। नगर निगम केस्को और अन्य विभागों के अधिकारी भी साथ में मौजूद रहे। होली गंगा मेला के दिन इस बार गंगा घाट पर गंगा आरती का भी आयोजन किया गया है। जिसके बाद लोग एक दूसरे को गंगा मेला की बधाई देंगे।

विभागों को दिए निर्देश :
डीएम विशाख जी अय्यर ने विभागों को निर्देशित किया है कि सरसैया घाट से बड़े चौराहे तक और वीआईपी रोड पर यातायात के प्लान को दुरुस्त कर दिया जाए। जिससे यहां मेले में किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न ना हो साथ ही नगर आयुक्त को निर्देशित किया है, कि घाटों से लेकर मेला स्थल तक साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए। मेले में लगाई जाने वाली दुकानों और स्टालों से गंदगी ना फैल सके इसके लिए कूड़ेदान की भी उचित व्यवस्था की जाए। डीएम ने केस्को के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि शाम के समय शुरू होने वाले इस मेले को लेकर लाइटों का भी उचित प्रबंध किया जाए और जो भी बिजली से संबंधित फाल्ट या कमी है, उन्हें पहले से ही दुरुस्त कर दिए जाए।
Tag: #nextindiatimes #historical #gangamela #holi #kanpur #up #uttarpradesh #dm #inspection #electricity