कानपुर में धूमधाम से मनाया गया ऐतिहासिक गंगा मेला, तस्वीरों में देखें अनूठी छटा

कानपुर। कानपुर का ऐतिहासिक गंगा मेला धूमधाम से मनाया गया। सोमवार सुबह करीब 10 बजे डीएम विशाख जी. ने ध्वजारोहण कर रंगोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद लोग एक बार फिर रंगों से सराबोर हो गए। जगह-जगह अबीर, गुलाल और रंगों की बौछार से माहौल रंगीन हो गया है। शहरवासियों ने एक दूसरे के गले मिलकर होली की बधाई दी और अबीर-गुलाल लगाया। बिरहाना रोड पर मटकी फोड़ी गई।
भैंसा ठेला पर होरियारों की टोली सड़कों पर निकली तो छतों से बच्चों और महिलाओं ने रंग उड़ेलकर उन्हें सराबोर कर दिया। फूलों की बारिश भी की गई। करीब 6 किमी के दायरे में जुलूस की शक्ल में हुरियारे सड़कों पर धूम मचाते दिखे। जुलूस में पीएसी बैंड भी शामिल रहा। कानपुर में पिछले 82 साल से यह परंपरा चली आ रही है।

82 वें होली मेले की शुरुआत सोमवार सुबह डीएम विशाख जी और पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने पुलिस बैंड की धुन पर ध्वजारोहण और इसके बाद हटिया के रज्जन बाबू पार्क में लगे क्रांतिकारियों के शिलालेख पर पुष्प अर्पित कर आजादी का जश्न रंगोत्सव की तर्ज पर मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ भाजपा एमएलसी सलिल विश्नोई,भाजपा नेता सुरेश अवस्थी को संरक्षक मूलचंद्र सेठ, संयोजक ज्ञानेंद्र विश्नोई ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।

हुरियारे रंग बरसाते निकले :
होली गंगा मेला में भैंसा ठेला,ट्रैक्टर ट्राली, टेम्पो और ऊंट पर सवार होकर हुरियारे रंग बरसाते निकले। कई प्रमुख मार्गों में रंग के ठेले का स्वागत किया गया। हाई प्रेशर पिचकारियों से ठेले पर बैठे हुरियारों ने रंग बरसाया। ये लोग हटिया,गया प्रसाद लेन,मनीराम बगिया,मूलगंज, शिवाला, रामनारायण बाजार चौराहा,टोपी बाजार,कमला टावर,चटाई मोहाल, सिरकी मोहाल, बिरहाना रोड, नयागंज, जनरलगंज होते हुए हटिया के रज्जन बाबू पार्क में समाप्त हुआ।

होली मेला में सौहार्द का रंग भी देखने को मिला। मूलगंज में मुस्लिम भाइयों ने रंग के ठेले का स्वागत किया। हिन्दू-मुस्लिम ने गले मिलकर एक-दूसरों को गंगा मेला की बधाई दी।
मटकी फोड़ में हुरियारों का उत्साह:
गंगा मेला के जश्न में मटकी फोडऩे को शहर के हुरियारों का उत्साह पूरे चरम पर दिखा। सोमवार को बिरहाना रोड पर प्रतिवर्ष होने वाले मटकी फोड़ आयोजन में इस बार दर्जनों हुरियारों की टोली ने हिस्सा लिया।

सरसैया घाट पर हुआ भव्य होली मिलन समारोह:
सरसैया घाट पर शाम को भव्य होली मिलन समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। यहां पर जिला प्रशासन ही नहीं सभी प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के स्टॉल लगाए गए थे। इसके साथ ही शहर के प्रमुख समाज सेवी संस्था समेत सैकड़ों स्टॉल लगाए गए। शाम को शहर के राजनेताओं और प्रमुख लोगों के साथ ही सरसैया घाट पर हजारों की भीड़ जुटी। सभी एक-दूसरे को बधाई देने के साथ ही गुलाल लगाकर एक दूसरे के गले मिले।

Tag: #nextindiatimes #holi #gangamela #kanpur #historical #public #festival #celebration