हिंदू महासभा ने जताया आक्रोश, कहा-शालिग्राम पत्थरों को वापस भेजा जाए गंडक नदी वरना…

अयोध्या। हिंदू महासभा ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा है कि नेपाल की गंडक नदी से निकाले गए विशालकाय शालिग्राम पत्थर से अगर भगवान राम लला की मूर्ति का निर्माण किया जाता है तो इससे महाविनाश फैलना तय हैं। उक्त बातें हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने कहीं है।
पांडेय ने गंडक नदी से निकले शालिग्राम पत्थरों की पौराणिक महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि शंखचूड़ नामक दैत्य की पत्नी वृंदा भगवान विष्णु की परम भक्त थी। वह भगवान को अपने हृदय में धारण करना चाहती थी। पवित्रता व्रंदा के साथ छल करने के कारण वृंदा ने भगवान विष्णु को पाषाण हो जाने एवं कीडों के द्वारा कुतरे जाने का श्राप दे दिया था ।आज उसी श्राप के प्रभाव के कारण भगवान विष्णु पत्थर के रूप में गंडक नदी में विद्यमान हैं। पांडेय ने यह भी कहा कि भगवान विष्णु गंडक नदी में जीवित अवस्था में विद्यमान है और उनका आकार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जाता है।
पांडेय ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार काशी विश्वनाथ परिसर में पाए गए शिवलिंग को भी अधर्मी और विधर्मयों द्वारा छेनी हथोड़ा चलाकर उसे फव्वारे का रूप दिया गया था। आज वही कृत्य तथाकथित संत, महंत और हिंदू द्रोही कर रहे हैं हिंदू महासभा के प्रवक्ता मनीष पांडेय द्वारा यह भी कहा गया कि हिंदू महासभा अन्य हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर इस मुद्दे पर तब तक विरोध करेगी, जब तक इन पत्थरों को सुरक्षित रूप से वापस गंडक नदी नहीं भेज दिया जाता है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर रामलला की मूर्ति बनानी है तो वह मूर्ति सोने से बनाई जाए अथवा अयोध्या स्थित काले राम मंदिर जो कि भगवान श्री राम की वास्तविक मूर्ति है उस मूर्ति को राम मंदिर में प्रतिष्ठित किया जाए।

आपको बता दें नेपाल सरकार के पूर्व उप प्रधानमंत्री विमलेंद्र निधि और जनकपुर मंदिर के महंत तपेश्वर दास ने बुधवार की रात अयोध्या पहुंची देव शिलाएं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित किया। इसके पहले रामसेवकपुरम में रखी गई शिला का 51 वैदिक आचार्यां की ओर से पूजन हुआ। सुबह से देवशिला का दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। हर कोई इस शिला में रामलला देख रहे हैं।
Tag: #nextindiatimes #nepal #ayodhya #shaligramshila #stone #gandak #river #hindumahasabha #rammandir #ram #temple #uttarpradesh