उमेश पाल अपहरण केस में सुनवाई पूरी, इस दिन अतीक को सुनाई जाएगी सजा !

प्रयागराज। जिस किडनैपिंग केस में सजा से बचने के लिए माफिया अतीक अहमद ने वकील उमेश पाल की खुलेआम हत्‍या करवा दी, उसमें 28 मार्च को कोर्ट का फैसला आएगा। पूर्व बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल किडनैपिंग केस की सुनवाई स्पेशल MP-MLA कोर्ट में शुक्रवार को पूरी हो गई। इस केस से अतीक गैंग की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं।

जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि 29 फरवरी, 2006 को फांसी ईमली जीटीरोड के पास से विधायक राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल का अपहरण कर लिया गया था। इसको लेकर धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। उमेश पाल को झूठी गवाही देने के लिए और बयान बदलने के लिए किया गया था। 17 मार्च को इस संबंध में अभियोजन की तरफ से बहस पूरी हो गई। कोर्ट 28 मार्च को फैसला सुनाएगा।

बता दें प्रयागराज में बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड की स्क्रिप्ट चार साल पहले से ही तैयार हो रही थी। उमेश पाल बहुबली अतीक अहमद को बहुत पहले से खटकने लगा था। उमेश पाल हत्याकांड की गूंज पूरे देश में सुनाई देगी, इसका अंदाजा बाहुबली माफिया अतीक अहमद को पहले से ही था। उसने उमेश पाल को लेकर कहा कि वो मुझे सजा दिलवाना चाहता है। उमेश पलवा को जौन दिन मरवाऊंगा 15 दिन नेशनल टीवी पर चली।

यह बात मोहम्मद खालिद जैद ने अपनी तहरीर में लिखी है। मोहम्मद खालिद जैद वही व्यक्ति है, जिसने अतीक अहमद और उनके गैंग के सदस्यों पर किडनैपिंग लूट आदि का गंभीर आरोप लगाया था। मोहम्मद खालिद जैद ने धूमनगंज थाने में 08 जनवरी 2019 को खुद की किडनैपिंग का मुकदमा लिखवाया था।

तहरीर में उसने लिखा है कि अतीक अहमद के आदेश पर उसके गुर्गों ने 22 नवंबर 2018 को सुबह करीब 7 बजे प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीएससी गेट के सामने जीटीरोड पर कार को घेर लिया। इसके बाद उसके साथ ही दो साथियों को भी किडनैप लिया गया था। उसे देवरिया जेल के अंदर ले जाया गया। जेल के अंदर अतीक अहमद और अन्य लोगों ने बुरी तरह से मारा पीटा था।

Tag: #nextindiatimes #atiqueahemad #prayagraj #police #umeshpal #kidnapping #court #decision #case #murder #uttarpradesh

Related Articles

Back to top button